बोकारो (ख़बर आजतक) : शहर के व्यस्ततम चौराहों में शामिल जोधाडीह मोड़ पर रोजाना लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए गोलम्बर निर्माण की मांग तेज हो गई है। इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि विक्रम कुमार महतो ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर शीघ्र समाधान की अपील की है।
उन्होंने कहा कि चास नगर निगम क्षेत्र का यह प्रमुख चौराहा दो जिला (बोकारो–धनबाद), दो विधानसभा क्षेत्र (बोकारो–चन्दनकियारी) और झारखंड–पश्चिम बंगाल दो राज्यों को जोड़ता है। ऐसे में यहां 24 घंटे भारी वाहनों से लेकर आम वाहनों का आवागमन बना रहता है। सुबह 6 से 10 बजे और दोपहर 12 से 2 बजे, शाम 4 से 7 बजे तक जाम की स्थिति अत्यंत गंभीर रहती है, जिससे स्कूली बच्चों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों, एम्बुलेंस और आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान चौक निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण पूरी होने के बावजूद NHAI द्वारा अब तक गोलम्बर नहीं बनाया गया है। इसके कारण न केवल जाम बढ़ रहा है बल्कि अब तक सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं जिसमें कई लोगों की जान गई है।
महतो ने केंद्र सरकार, NHAI और संबंधित विभागों से अविलंब गोलम्बर निर्माण कराने का अनुरोध किया है, ताकि लोगों को जाम और दुर्घटना की समस्या से राहत मिल सके।
