खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में जेवियर्स का शानदार प्रदर्शन

बोकारो (ख़बर आजतक): शुक्रवार को डी नोबली सी.एम.आर.आई के प्रांगण में जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023 का आयोजन हुआ । इस प्रतियोगिता में लड़कों और लड़कियों दोनो ने अलग–अलग श्रेणियों में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में संत जेवियर्स स्कूल बोकारो के छात्र–छात्राओं ने कोच राकेश कुमार एवं स्कूल के खेल विभाग के प्रमुख एस एस राठौड़ और अमृत लता के देख रेख में भाग लिया। हमारे स्कूल के लड़कों का दल उपविजेता रहा और लड़कियों के दल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । अंडर 14 लड़को में शिबू कुमार सिंगल्स में विजेता रहे और लड़कियों में अतरेई और आराध्या ने डबल्स में जीत हासिल की । अंडर 19 लड़कों में रामदयाल(सिंगल्स) , अंश जॉय और यश राज(डबल्स) उपविजेता रहे । अंडर 19 लड़कियों में शोभा ददीच और आशका फातिमा उपविजेता रहीं । खिलाड़ियों का प्रदर्शन ने स्कूल के सम्मान को बढ़ाने का काम किया । यह सब कोच राकेश कुमार , एस एस राठौड़, स्कूल प्रबंधन एवं खिलाड़ियों के अथक प्रयास के वजह से मुमकिन हो पाया।

Related posts

छत्तरपुर के सड़मा गांव मे छठ व्रतियों के लिए नारियल, अगरबत्ती व फल का किया वितरण

admin

जरूरतमंदों की मदद समाज का दायित्व : कुमार अमरदीप

admin

डीएवी 6 में डीएवी स्पोर्टस एथलेटिक्स मीट 2024 प्रतियोगिता का आयोजन

admin

Leave a Comment