झारखण्ड राँची

झमाझम बारिश के बीच जेसीआई राँची का भूमि संपन्न, रखी गई एक्सपो उत्सव 2024 की नींव

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

रांँची(खबर_आजतक): झारखंड का सबसे बड़ा उपभोक्ता फेयर, एक्सपो उत्सव 2024, का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ किया गया। भूमि पूजन का आयोजन चीफ कोऑर्डिनेटर श्याम अनुराग सपत्नीक द्वारा किया गया। यह बहुप्रतीक्षित एक्सपो उत्सव 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मोराबादी मैदान में आयोजित होगा। इस बार एक्सपो का 27वाँ संस्करण है, जिसे लेकर राँचीवासियों में विशेष उत्साह है। इस बार पहली बार यह 7 दिनों तक चलेगा।

टीम पूरी ऊर्जा के साथ तैयारियों में जुटी हुई है और इस वर्ष 350 से अधिक स्टॉल धारक देश-विदेश से इस उपभोक्ता फेयर में भाग लेंगे। इस भूमि पूजन के दौरान अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने बताया कि इस साल हम “फनगोला” के रूप में बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क और शनिवार की रात भी विशेष रूप से खास होगी, जहाँ “मिडनाइट बाजार” इस दिन एक्सपो परिसर मध्य रात्रि तक खुला रहेगा और ग्राहक शॉपिंग का ज्यादा आनंद ले सकेंगे ।

मीडिया प्रभारी जेसी प्रतीक जैन ने बताया कि इस वर्ष एक्सपो में “होम डेकोर”, “रियल एस्टेट”, “ऑटो ज़ोन”, “इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी”, “लेडीज कॉर्नर”, “फर्नीचर जोन”, “स्टार्टअप बाजार” और “फूड कोर्ट” जैसे कई अन्य आकर्षक सेक्शन भी होंगे।

एक्सपो चीफ कोऑर्डिनेटर श्याम अनुराग ने बताया कि इस साल एक्सपो के सभी सातों दिन कुछ नया और खास रहेगा। जैसे कि फैशन शो, तंबोला, हेल्दी बेबी एंड मॉम शो, वाइस ऑफ एक्सपो, डॉग शो, पेंटिंग कॉम्पटीशन, फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन, और एक्सपो ट्रेज़र हंट अन्य रोमांचक इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा।

इस भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जेसी नवीन गड़ोदिया एवं चिराग गोयल सहित सभी सदस्य मौजूद थे।

Related posts

27वें एक्सपो उत्सव का ब्रोशर और पोस्टर जारी

admin

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांध के सहायक अध्यापक ओमशंकर रजक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, पद से हटाए गए

admin

CISF conducts Mock Drill on Fire Prevention and Safety at DPS Bokaro

admin

Leave a Comment