झारखण्ड धनबाद

झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर बना गोफ,भारी मात्रा में गैस रिसाव जारी,दहशत में लोग

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग बनियहिर चार नंबर के पास बीच रोड पर बड़ा सा गोफ बन गया जिससे भारी मात्रा में गैस रिसाव हो रहा है,वही अगल-बगल के लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ है,वही इस रोड पर बड़े-बड़े वाहन का परिचालन 24 घंटे होता है.बता दे कि यह घटना मंगलवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे हुई है

वही इस घटना की सूचना पाकर बीसीसीएल के लोग पहुंचकर जांच पड़ताल की जिसके बाद झरिया पुलिस भी घटना स्थल पर पहुची और वहां पर बैरिकेड की गई वही बुधवार को देखा जाए तो करीब 15 -16 घंटा बीत जाने के बावजूद भी बीसीसीएल के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया ,, जिससे लोगों में काफी डर का माहौल है वही राजापुर परियोजना के बीसीसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच का निरीक्षण किया वह धनबाद 24 के संवाददाता विकास कुमार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना का निरीक्षण किया हूं ऊपर अधिकारी क्या दिशा निर्देश देते हैं उसे पर हम लोग काम करेंगे.

Related posts

भारी बारिश में सड़कों पर दिखा युवाओं का आक्रोश

admin

27वें एक्सपो उत्सव का ब्रोशर और पोस्टर जारी

admin

मलेरिया को रोकना सामाजिक जिम्मेदारी – सिविल सर्जन

admin

Leave a Comment