झापा आदिवासी मूलवासी दलित शोषित पिछड़ो अल्पसंख्यको के हक हकूक की आवाज थी और रहेगी: अंशु लकड़ा
नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखंड पार्टी के राँची जिला टीम द्वारा रविवार को नगड़ी प्रखण्ड के चेटे, कुदलौंग पंचायत के सिंधपुर कतारी टोली, कुदलौंग के होटवासी,महुआ टोली, डहू टोली और बंधया गाँव में जनसम्पर्क कर करमा पर्व की बधाई दिया गया। इस क्रम में सभी गाँव में झारखंड पार्टी के नीति सिद्धान्त और झापा के इतिहास एवं वर्तमान स्थिति एंव गतिविधि को बताया गया। केन्द्रीय सचिव सह प्रवक्ता अंशु लकड़ा एक्का ने कहा कि झारखंड पार्टी आदिवासी मूलवासी दलित शोषित पिछड़ो अल्पसंख्यकों के हक हकूक की आवाज थी और हमेशा रहेगी। इसी राजनीतिक दल में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए एक एक पंचायत के अगुआ को नेतृत्व देने के लिए पार्टी वचनबद्ध है।
वहीं अंशु लकड़ा एक्का ने कहा कि आने वाले समय में खिजरी विधानसभा से गाँव घर के विकास के लिए एक योग्य और वृहत् विजन के साथ योजना बनाने में सक्षम उम्मीदवार को ही जनप्रतिनिधि के रुप में चुनाव करना है। आप लम्बे समय से ठगे गये हैं लेकिन आगे सचेत रहने की आवश्यकता है और बहकावे में नहीं आने और लोभ लालच में नहीं पड़ने की आवश्यकता है। सभी पंचायतों में नगड़ी प्रखंड अध्यक्ष सह उप मुखिया संघ की अध्यक्षा जहाना परवीन की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गयी।
इस दौरान संगठन विस्तार के क्रम में पुपेन लकड़ा को कुदलौंग पंचायत प्रभारी, होटवासी प्रभारी मनीषा कुमारी चेटे पंचायत प्रभारी मेघा खोया को बनाया गया।
इस अवसर पर करमा पर्व के पावन अवसर पर बधाई और बुजुर्ग महिलाओं को सम्मान स्वरूप पारंपरिक साड़ी भी वितरण किया गया।
इस बैठक में रंजित राणा, रंजीता मिश्रा, अनीता तिर्की, अनीता होरो, सोनी देवी के द्वारा विभिन्न पंचायत और गाँव के कमिटी बनाया गया।