गोमिया झारखण्ड बोकारो

झामुमो के कार्यकर्ताओ ने किया नवपदस्थापित गोमिया थाना के थानेदार का स्वागत

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष अमित पासवान के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधियो का एक दल गुरुवार को नवपदस्थापित गोमिया थाना के थानेदार नित्यानंद भोक्ता से मिलकर फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी, तथा गोमिया प्रखण्ड झामुमो की ओर से क्षेत्र में उन्हें सहयोग करने का भरोसा दिलाया, मौके पर नवपदस्थापित थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस पब्लिक मैत्री को प्रगाढ़ बनाकर जनता का विश्वास जीतने का काम करूंगा, और क्षेत्र में अवैध धंधेबाजो और अवैध धंधा सहित असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रहेगी, थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध धंधा ब्रादास्त नहीं किया जाएगा ,मौके पर झामूमो प्रखंड उपाध्यक्ष अमित पासवान,वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेश मंडल,पूर्व उपमुखिया गणेश प्रसाद यादव,चंदन पासवान,मंजूर इलाही,नरेश साहू,राजू शाही,दीपक रजक, ललिता देवी,यासमीन प्रवीण, पूजा देवी, क्रांति देवी l

Related posts

“79वाँ स्वतंत्रता दिवस – गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो में देशभक्ति की गूंज”

admin

कजली तीज महोत्सव संपन्न, पत्नियों ने किया पति के दीर्घायु होने की कामना

admin

तेनुघाट में हत्या मामले में दो दोषियों को उम्रकैद, मनोज यादव की हत्या का मामला

admin

Leave a Comment