झारखण्ड धनबाद

झामुमो ने मनाया चिरकुंडा पुष्पा मैरेज हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

चिरकुंडा (खबर आजतक):- निरसा विधानसभा अंतर्गत एगारकुण्ड प्रखंड के चिरकुंडा पुष्पा मैरेज हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रमेश टुडू जी शामिल हुए, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुणव सरकार उपस्थित हुए। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे पर अबीर-गुलाल लगाकर होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। होली मिलन समारोह के बाद रमेश टुडू ने कहा कि होली त्योहार सभी के बीच खुशियां बांटने का त्योहार है। इस वर्ष की होली एक-एक झारखंडवासियों के जीवन में खुशियों के नए-नए रंग लेकर आए, यही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, वही अरुणव सरकार ने कहा कि होली खुशियां बांटने और आपसी भाईचारे का पर्व है। सारे गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाने का पर्व है। इस दौरान मुख्य रूप से झामुमो के वरीय नेता काजल चक्रवती, गोपिन टुडू, रंजीत बाउरी, समीम अंसारी, सहदेव टुडू, रंजीत रवानी, विशाल सिंह, बाबू खान, झंटू गोराई, बिपन नाग, गौतम बनर्जी, राजू श्रीवास्तव, संजय, रोबिन मुखर्जी, इरफ़ान, लक्कू, तारकेश्वर रजक, मंटू, राजू, अजय बाउरी, संजय चटर्जी, बालो, रमेश बाउरी, सहदेव बाउरी, ओशीम बाउरी, दीपक बाउरी, शंकर घोष, जुम्मन, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

सीसीएल में Just Transition in Indian Coal Sector ‐ Way Forward पर पैनल चर्चा का आयोजन

admin

बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी जातीय गणना विधानसभा के चुनाव से पूर्व कराया जाय: विजय शंकर नायक

admin

कसमार के चार गांव में स्कूल पूर्व पोषण कार्यक्रम की शुरुआत

admin

Leave a Comment