स्वागत समारोह में लोगो ने कहा गोमिया की जनता इन्हें जीत का सेहरा पहनाने जा रही है।
प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया
गोमिया (ख़बर आजतक) : मंगलवार को गोमिया के इंडिया गठबन्धन समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद जी गोमिया के स्वांग पहुंचे। गठबन्धन अंतर्गत विभिन्न श्रमिक यूनियनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मिलन और अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में पिछले 19 वर्षों से आदरणीय श्री प्रसाद पूरी सक्रियता और तत्परता से जनता की सेवा में दिन रात समर्पित हैं और इन पांच सालों में उन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठता से एक एक व्यक्ति का दिल जीता है, चुनाव का रण भी निश्चित रूप से जीतने जा रहे हैं। सवाल मजदूरों का हो, युवाओं का हो, खिलाड़ियों का हो या महिलाओं के हक अधिकार का या फिर समस्याओं के समाधान का,श्री प्रसाद हमेशा साथ खड़े रहे हैं और मामलों का निस्तारण करने का काम किया है। गोमिया की जनता इन्हें जीत का सेहरा पहनाने जा रही है।
श्री प्रसाद ने कहा कि उनके तक जो भी मामले पहुंचते हैं, तुरंत निराकरण के लिए पहल कर निदान करते आ रहे हैं। पिछले 19 वर्षों से भाई, बेटे की तरह हर सुख दुख में जनता के साथ रहे हैं। गोमिया की देवतुल्य जनता और उनके बीच अटूट विश्वास का रिश्ता है, इस चुनाव में यह और मजबूत होगा। उन्होंने देवतुल्य जनता से 20 नवंबर को तीर धनुष छाप पर मतदान कर भारी से भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान मजदूर संगठनों द्वारा 51 किलो का फूल माला पहनाकर श्री प्रसाद का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
एक दर्जन से अधिक लोग झामुमो में हुए शामिल
इस अभिनंदन सह मिलन समारोह में एक दर्जन से अधिक लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए। ये सभी आजसू और दूसरे दलों के समर्थक थे। झामुमो परिवार का हाथ थामने वालों में स्वांग उत्तरी के पूर्व उपमुखिया राजू चौहान, स्वांग दक्षिणी से मुन्ना सिंह, पिंटू सिंह, विनोद सहानी, चंदन झा, तुलसी यादव, तेजनारायण प्रसाद, गणेश सिंह, संतोष कुमार, अजित कुमार, संजीत पाठक, संतोष लाल सिंह, सुभाष कुमार, देवव्रत प्रसाद, कामरान जावेद आदि हैं। प्रत्याशी आदरणीय श्री प्रसाद ने सभी को झामुमो चुनाव चिन्ह का अंग वस्त्र भेंट कर झामुमो में स्वागत किया और पूरी मेहनत, लग्न से चुनाव प्रचार में जुट जाने की अपील की।