कसमार झारखण्ड बोकारो राजनीति

झारखंडी आदिवासी संघर्ष समिति का पंचायत कमिटी का हुआ गठन

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक): मुरहुल सुदी पंचायत‌ में पंचायत का गठन गोमिया विधानसभा पर्यावेक्षक सह दुर्गापुर पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार महतो कि उपस्थिति में हुआ, पंचायत प्रभारियों का चयन हुआ प्रभारी नरेंद्र कुमार घांसी, सह प्रभारी मनटु महतो , मिडिया प्रभारी विशाल कुमार महतो,रूपक कुमार महतो, तारकेश्वर, जितेंद्र कुमार महतो रंजीत कुमार महतो, सिद्धेश्वर टुडू संयोजक मुकेश कुमार महतो, चयन किया गया जिसमें ‌ JBKSS के मुरहुल सुदी पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार जोनल प्रभारी प्रशांत कुमार भुनेश्वर महतो गयाराम महतो प्रदीप मंटू महतो जितेंद्र कुमार रंजीत कुमार नरेंद्र कुमार आशीष कुमार मुकेश कुमार कृष्ण कुमार टहले सर संजय,सरोज, विशाल कुमार किशोर कुमार लोकेश कुमार तारकेश्वर कुमार केदार कुमार मनेष कुमार अशोक कुमार धनंजय कुमार होनाराम महतो रूपक कुमार तुलसीदास महतो कमलेश्वर महतो बलदेव हरिजन चंद्र विजय कुमार विवेकानंद बबलू कुमार राजेश कुमार आदि की उपस्थिति में पंचायत प्रभारी का सर्वसम्मति से चयन किया गया।

Related posts

बोकारो थर्मल में उत्पाद विभाग द्वारा देशी शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

admin

झारखण्ड राज्य दफादार – चौकीदार पंचायत का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

admin

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर संतोष सोनी, प्रदेश महामंत्री, जदयू ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

Leave a Comment