झारखण्ड राँची राजनीति

झारखंड के मंत्री सहित सभी अधिकारियों की संपत्ति की जांच करें ईड़ी : विजय शंकर

रांची (ख़बर आजतक) : राज्य के सभी मंत्री/पूर्व मंत्री/सचिव/उपसचिव/विशेष सचिव/अवर सचिव स्तर के सभी अधिकारियों की निजी चल अचल संपत्ति की जांच करे ईडी । उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड, छत्तीसगढ प्रभारी विजय शंकर नायक ने आईएएस सह सचिव मनीष कुमार को ईडी के द्वारा सम्मन भेजने पर आज अपनी प्रतिक्रिया उक्त बाते कही । इन्होंने आगे कहा कि आज जितने भी लोक निर्माण विभाग से संबंधित विभाग हैं चाहे भवन निर्माण विभाग हो चाहे ग्रामीण कार्य विभाग हो चाहे पथ निर्माण विभाग हो चाहे खान एवं भूततत्व विभाग हो वन विभाग हो पेयजल एवं स्वच्छता विभाग हो शिक्षा चिकित्सा विभाग हो स्वास्थ्य विभाग हो जल संसाधन विभाग हो ग्रामीण विकास विभाग हो आज इन सभी विभागों में लूट की खुली छूट है ।

प्राक्कलन घोटाला जारी है,टेंडर के नाम पर ठेकेदार अभियंता और मंत्री के गठबंधन से कमीशन खोरी का बड़ा नेटवर्किंग काम कर रहा है जिसकी इडी को जांच करना चाहिए।श्री नायक ने आगे कहा कि आज लोक निर्माण विभाग से संबंधित जितने भी विभाग हैं सब में नौकरशाह अभियंता ठेकेदार और मंत्री के गठबंधनों ने झारखंड के विकास की राशि को दोनों हाथों से लूटने का काम किया है जिसके कारण ही आज 40% झारखंड में कमीशन खोरी जारी है और आज विकास के नाम पर सरकारी रूपयों की लूट हो रही है जिसे देखने वाला आज कोई नही है ।.इन्होंने इडी के पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि ईडी के पदाधिकारी ने ही आज झारखंड में लूट- कमीशन खोरी को खत्म करने के दिशा में बेहतरीन और लाजवाब काम कर रही है जब भी ईडी छापा मार रही है करोड़ों करोड़ रुपया बरामद करके दिखाने का काम कर रही है और लूट का भांडा फोड़ कर रही है जो स्वागत योग्य कदम है जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है आज भ्रष्ट राजनेताओं एवं नौकरशाहो पर इसी के कारण इडी का भय बना हुआ है और यह झारखंड जैसे गरीब राज्य के लिए जो भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है उस गरीब राज्य के लिए यह शुभ संकेत है.

Related posts

सरला बिरला ने मनाया स्थापना दिवस, टॉपर्स को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

Nitesh Verma

अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट के आयोजन को लेकर हुई बड़ी बैठक, जानिए डीजीपी ने क्या कहा

Nitesh Verma

नरेन्द्र मोदी ने किया हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड कारखाना राष्ट्र को समर्पित

Nitesh Verma

Leave a Comment