बोकारो (ख़बर आजतक) : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार शुक्रवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन, रांची में मिले। उन्होंने महामहिम राज्यपाल श्री गंगवार को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इस क्रम में प्राचार्य ने राज्यपाल के साथ बोकारो सहित झारखंड के शैक्षणिक परिदृश्यों पर विस्तार से चर्चा की। महामहिम ने अपने साधारण व अत्यंत मृदु स्वभाव के साथ राज्य में विद्यालयों की स्थिति, शैक्षणिक प्रदर्शन, उच्चतर शिक्षा आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया।
प्राचार्य डॉ. गंगवार ने बताया कि भेंटवार्ता के क्रम में महामहिम ने डीपीएस बोकारो की शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं प्रदर्शन को सराहा तथा आगे भी बेहतरी का यह सिलसिला जारी रखने का संदेश दिया। महामहिम ने अपनी ओर से राज्य के शैक्षणिक उत्थान में हरसंभव सकारात्मक सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस भेंटवार्ता में प्राचार्य डॉ. गंगवार के साथ विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ. सरिता गंगवार भी मौजूद रहीं। प्राचार्य ने इस भेंट को पूरे विद्यालय परिवार को प्रोत्साहित करने का एक सुखद अवसर बताया।
विद्यालय के लिए पुनः ऐतिहासिक अवसर : डॉ. गंगवार
उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व ही डीपीएस बोकारो की टीम ने रक्षा बंधन के अवसर पर प्राचार्य डॉ. गंगवार के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की थी। बच्चों ने उन्हें राखियां और उनकी पेंटिंग भेंट की थी। प्राचार्य ने राष्ट्रपति के बाद राज्यपाल से भेंट और सकारात्मक विचार-विमर्श को एक और अहम व ऐतिहासिक अवसर बताया।