जानकारी झारखण्ड धनबाद

झारखंड के सभी पेट्रोल पंप 2 सितंबर को बंद रहेंगे, जानिए वजह

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : झारखंड की जनता के लिए एक बड़ी खबर है. सभी पेट्रोल पंप 2 सितंबर को बंद रहेंगे। इस बात का ऐलान झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की तरफ से किया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह का कहना है कि डीलर्स कमीशन में 2017 के बाद से अब तक बढ़ोतरी नहीं हुई है। तेल के दाम बढ़े हैं, महंगाई बढ़ी है, डीलर्स की ऑपरेशन कॉस्ट भी बढ़ी है। वहीं कम बिक्री वाले पेट्रोल पंप बंद होने की हालत में पहुंच गये हैं। एसोसिएशन ने यह भी कहा कि बिहार की तर्ज पर वैट रिटर्न की अनिवार्यता खत्म करें।

उनका कहना है कि डीलर मार्जिन को लेकर राज्यपाल से मिल कर ज्ञापन सौंपा जायेगा। इससे पहले डीलर और पेट्रोल पंपकर्मी काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सभी जिले के डीलर्स अपने-अपने यहां के विधायकों और सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे। अगर सरकार तब भी नहीं मानी तो 2 सितंबर को राज्य के लगभग 1600 पेट्रोल पंप एक दिन के लिए बंद रखे जायेंगे।

Related posts

Jharkhand Election 2024: नेहा महतो ने एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में किया जनसंपर्क

admin

हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज, पेरिस ओलंपिक में भारत को मिला चौथा मेडल

admin

बीएसएल में  सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान के समापन समारोह का आयोजन

admin

Leave a Comment