झारखण्ड राँची

झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 52 लोगों ने किया रक्तदान

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद व झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के द्वारा झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के मैकी रोड कार्यालय सभागार में शनिवार को रक्तदान शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण लोहिया, प्रकाश अरोड़ा व वर्तमान अध्यक्ष विक्रम खेतावत, मानद सचिव प्रमोद सारस्वत, उपाध्यक्ष अमरचंद बेगानी ने सामूहिक रुप से किया।

इस उद्घाटन में तेरापंथ युवक परिषद के भी पदाधिकारी मौजूद थे।

विदित हो कि रक्तदान शिविर का आयोजन पूरे देश में 25 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर संघ के सदस्यों सहित दुकान में कार्यरत कर्मचारी व परिवार के सदस्यों सहित मित्रों ने भी अपने-अपने रक्त का दान देकर इस सेवा में अपना भरपूर योगदान दिया।

इस अवसर पर रक्तदान लेने के पूर्व सभी लोगों के रक्त की जाँच गुणवत्ता के साथ की गई।

इस दौरान संघ के मानद सचिव प्रमोद सारस्वत ने बताया रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार दिल की बीमारियों के खतरे को कम माना जाता है। इस दौरान नियमित रुप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। रक्तदान करने से जरूरतमंद लोगों को रक्त की मदद मिलती है।

इस दौरान रक्तदान करने वाले दाताओं को ब्लड बैंक तथा तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर 5 बजे तक चलता रहा।

इस अवसर पर सेवा कार्य में संघ के अध्यक्ष विक्रम खेतावत, उपाध्यक्ष अमरचंद बेगनी, मानद सचिव प्रमोद सारस्वत, स्वास्थ्य चिकित्सा संयोजक ओमप्रकाश खेतावत सहसचिव हैप्पी किंगर, कोषाध्यक्ष सौरभ कटांरूका, विपुल जैन ,विक्रम जैन, मनमोहन मोहता, संजय अग्रवाल , विमल जैन, अमित बेगानी, प्रतीक मोर सहित कई लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया।

इस अवसर पर सेवा सदन की रक्तदान प्रभारी शिखा प्रिया अपने मेडिकल टीम के सहयोगियों संग रक्तदान कलेक्शन किया।

इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद राँची की ओर से व श्री जैन श्वेतांबर ओसवाल संघ के सचिव विमल दासानी, सदस्य प्रकाश नाहटा, कमलेश संचेती, विवेक दस्सानी, ललित सेठिया, पंकज बोहरा, अमित बेगानी, ललित सेठिया, विनय बेगवानी, विकास नाहटा, विशाल दस्सानी, विवेक बेगानी, आकाश बेगानी, सुरेश नाहटा, सरिता दासानी, पूजा नाहटा, प्रिया कोठारी, दिशा बेगानी, सोनू संचेती, नेहा बेगानी ने रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया।

Related posts

उत्तरी छोटानागपुर के प्रभारी बनें कैलाश यादव, दक्षिणी छोटानागपुर प्रभारी बनें आबिद अली, दक्षिण छोटनागपुर विक्रम यादव, कोल्हान: सुरेश पासवान (संथाल), पलामू से गिरधारी गोप

admin

एसबीयू के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ें, इसका ख्याल रखा जाएगा: डॉ प्रदीप वर्मा

admin

बोकारो : समर्पण रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न

admin

Leave a Comment