कसमार झारखण्ड बोकारो

झारखंड नवनिर्माण महासभा “जनमत” का घोषणापत्र जारी


रिपोर्ट : रंजन वर्मा
कसमार (ख़बर आजतक) : सोमवार को दस राजनीतिक पार्टी की गठबंधन झारखंड नवनिर्माण महासभा तीसरा विकल्प (जनमत) की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा पत्र संयोजक सूर्य सिंह बेसरा ने रांची के प्रेस क्लब में जारी किया।
दस सूत्री घोषणा पत्र में 1. सूशासन के लिए विधि का शासन 2. आत्मनिर्भर गांव : हमारे गांवों में हमारा स्वराज 3. विकाऊ विधायक पर अंकुश,जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने का अधिकार 4. खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति और आरक्षण नीति निर्धारण 5. पांच वर्ष में पांच मुख्यमंत्री : सत्ता का विकेनद्रीकरण 6. प्राकृतिक संसाधनों – जल,जंगल और जमीन का अधिकार 7. मातृभाषा और राज्य भाषा की मान्यता 8. युवाओ को रोजगार की गारंटी व विशेष बजट 9. अनुबंधकर्मी (पारा शिक्षक, सहिया, सेविका आदि) को स्थायीकरण व 10. झारखंड आंदोलनकारी को सम्मान व 30 हजार पेंशन, मिडिया बंधुओं को 5 हजार पेंशन व रोजगार की गारंटी आदि शामिल थे

Related posts

सीएमपीडीआई में स्वच्छता अभियान आयोजित

admin

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज करेंगे खादी एवं सरस महोत्सव का शुभारंभ

admin

आईईएल के ठेका मजदूरों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं : विश्वजीत

admin

Leave a Comment