Uncategorized झारखण्ड धनबाद

झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन का महाधिवेशन संपन्न, कर्ण कुमार सिंह अध्यक्ष चुने गये

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन का छठा महाधिवेशन सह केंद्रीय पदाधिकारी चुनाव बुधवार को सम्पन्न हुआ। यह अधिवेशन 5 से 9 जुलाई तक पुलिस केंद्र, धनबाद में आयोजित किया गया था। गुरुवार को चुनाव परिणाम की औपचारिक घोषणा की गई।
चुनाव में कर्ण कुमार सिंह को प्रांतीय अध्यक्ष और रमेश उराँव को प्रदेश महामंत्री चुना गया। इनके नेतृत्व वाली टीम ने अन्य सभी प्रमुख पदों पर भी जीत हासिल की।


कर्ण कुमार सिंह – प्रांतीय अध्यक्ष,सबीलुर रहमान खाँ, संजय राम, मृत्युंजय कुमार, परमेश्वर महतो, प्रदीप टोप्पो – प्रांतीय उपाध्यक्ष,रमेश उराँव – प्रदेश महामंत्री,अमित तिवारी – प्रदेश संगठन महामंत्री,स्टीफन सोरेन – प्रदेश कोषाध्यक्ष,सच्चिदानन्द राय, उपेन्द्रनाथ मिश्रा, अविनाश कुमार राय, गब्रियल सोरेन, अजय कुमार सिंह – प्रदेश संयुक्त महामंत्री,नन्द किशोर शर्मा, उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, सरफराज खाँ, निर्भय राज, जुगल मुण्डा – प्रदेश सहायक महामंत्री
महाधिवेशन में राज्य भर से आये डेलिगेट प्रतिनिधियों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत मतदान कर अपने प्रतिनिधियों का चयन किया। प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर संगठन को और सशक्त एवं सक्रिय बनाने का संकल्प लिया। चुनाव में मिली सफलता के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी डेलिगेट्स का आभार जताया।

Related posts

श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण के चतुर्थ दिवस के कथा संपन्न

admin

एसबीयू में “ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजीज” विषयक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

admin

डीएवी 6 में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदाओं से बचने हेतु मॉक ड्रिल का रिहर्सल

admin

Leave a Comment