रिपोर्ट : अरविंद अग्रवाल
पलामू (ख़बर आजतक) : जिले में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के तत्वधान में छत्तरपुर प्रखंड कमिटी की एक बैठक प्रखंड के मसिहानी में आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र विश्वकर्मा एवं संचालन संजय विश्वकर्मा ने किया।
इस बैठक में जिला महासचिव लव विश्वकर्मा ,संगठन मंत्री राम प्रसाद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भगवान विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि
छत्तरपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में एक पंचायत कमिटी गठन कर लोगों को जिम्मेवारी दी जाए साथ ही कोष को मज़बूत किया जाए।
उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा समाज में राजनैतिक भागीदारी के सवाल पर प्रखंड में बृहद पैमाने पर धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम हो, ताकि राजनैतिक दलों को पता चले कि विश्वकर्मा समाज के लोग किसी भी कार्य को लेकर संकल्पित होकर अपने समाज के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करेगा। कहा कि अब समाज जाग चुका है, और अपने राजनैतिक हक लेकर रहेगा।
बैठक में उपस्थित समाज के प्रबुद्धजन समाजिक और राजनैतिक में भागीदारी के लिए अपना – अपना विचार कर समाज को आगे बढ़ाने में संकल्प लिया है।उक्त बैठक में छतरपुर के प्रबुद्ध नौजवान विजय विश्वकर्मा,अरविंद वि0,उमेश वि0,सुमेश शर्मा,रविन्द्र वि0, सरयु वि0,नरेश वि0,(LIC),
नरेश वि0,कामेश्वर वि0, शिव वि0,प्रयाग वि0,यदुननदन वि0
सहित काफी संख्या में उपस्थित हुए। मौके पर कामख्या वि0 ने बैठक में उपस्थित हुए सभी लोगों को धन्यवाद दिया.