झारखण्ड धनबाद

झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अरुनव सरकार के माता कनक सरकार जी का निधन

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (खबर आजतक):- झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सदस्य रहे दिवंगत दिग्गज झारखंड आन्दोलनकारी नेता स्वर्गीय प्रदीप सरकार जी के धर्मपत्नी एवं निरसा विधानसभा के नेता अरुनव सरकार के माता कनक सरकार जी का देहांत लंबी बीमारी के बाद आज सुबह 11:30 बजे हो गया है। उन्होंने अपनी जीवन काल में स्कूल ऑफ नर्सिंग, सेन्ट्रल हॉस्पिटल बीसीसीएल के प्रिंसिपल पद से सेवानिवृत्त हुए थे।वे अपने पीछे दो पूत्र एक पूत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं ।मौके पर रमेश टुडू, लखि सोरेन, विनोद सिंह, प्रशान्त हेम्ब्रम, इशाहक बैग, गोपीन टुडू, आस्तिक बाउरी, रंजीत बाउरी, नाजीर शेख, रामजन माराण्डी, इस्लाम अंसारी, हैदर अली, चाँदलाल सोरेन, जलेश्वर मुर्मू, विकास भण्डारी, राजु अंसारी, मितन बाउरी, संतोष सहिस, माही मंतोष सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थें।

Related posts

जगन्नाथपुर मेला परिसर में बस दुर्घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुँचे अजय नाथ शाहदेव

admin

सीएमपीडीआई बैडमिंटन टूर्नामेंट : नागपुर ने जीता टीम चैम्पियनशिप खिताब

admin

गोमिया : आखिर कहां गया साड़म का बुधनी बाजार

admin

Leave a Comment