झारखण्ड राँची राजनीति

झारखंड में चुनाव की घोषणा जल्द ! निर्वाचन आयोग की टीम ने तैयारियों को लेकर की बैठक , जानें कब होगी वोटिंग

रिपोर्ट : संजय तिवारी / नितीश मिश्र

रांची (ख़बर आजतक) : इस बार झारखंड में 2.59 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. एस.एस. संधू के साथ मिलकर रांची में समीक्षा बैठक की। दो दिवसीय इस दौरान राजनीतिक दलों और राज्य के अधिकारियों की ओर से उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। भारत निर्वाचन आयोग की टीम की जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी के साथ मैराथन बैठक हुई।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 2 दिनों तक चली अलग-अलग बैठकों में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान सबसे पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बातचीत हुई। इसमें नेशनल और रीजनल पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि बूथों पर 100 प्रतिशत सीसीटीवी कैमरा होना चाहिए, पोलिंग एजेंट को बूथ से हटा दिया जाता है, ऐसा नहीं होना चाहिए।

निर्वाचन आयोग की टीम ने एनफोर्समेंट एजेंसी, विभिन्न जिलों के डीसी और एसपी के साथ भी अलग से बैठक की, जिसमे सभी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि पूरा चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। सभी को बराबर का सहभागी होना पड़ेगा। किसी को प्रलोभन नहीं देना है। चतरा, खूंटी और लातेहार जैसे सेंसिटिव क्षेत्र में ड्रग्स पर पूरी तरह से लगाम लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बॉर्डर को सील करने का निर्देश दिया गया है। अगल-बगल के राज्य से चुनाव के समय झारखंड में डिस्टरबेंस नहीं होना चाहिए। ऐसा भी निर्देश दिया गया है।

11.05 लाख मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

इस बार झारखंड में 2.59 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाताओं में 11.05 लाख पहली बार वोट डालने वाले युवा हैं। चुनाव आयोग का उद्देश्य एक सुगम और सहभागी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। चुनाव को एक उत्सव की तरह बनाने के लिए स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहित करने और शहरी क्षेत्रों में मतदान की जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं राजनीतिक दलों ने चुनाव अभियान के दौरान हेट स्पीच, चुनावी धन के उपयोग में पारदर्शिता, और अवैध नकदी व मुफ्त उपहारों के इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई की भी मांग की।

राजनीतिक दल को सहयोग करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई

झारखंड में चुनाव निष्पक्ष हो, समय से हो,अच्छे से हो। यही बैठक के दौरान निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी तरह की घटना और समस्या नहीं हुई थी। प्रशासन पूरी तरह से दुरुस्त थी। सभी एसपी डीसी को निर्देश दिया गया है कि चुनाव के समय आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहेगा। पदाधिकारी को अपने रास्ते पर अडिग रहना है। आरोपांे से डरना नहीं है और ना ही कोई गलती करनी है। अगर कोई अधिकारी किसी राजनीतिक दल को सहयोग करेगा। तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान शुरू करने का निर्देश

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बहुत सख्त निर्देश दिए गए हैं और उन्हें सुझाव दिया गया है। कैंपेनिग शुरू हो। सब को बराबर का समय मिलना चाहिए और जब वोटर वोट देने आए। तो पोलिंग स्टेशन पर सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए। माहौल अच्छा होना चाहिए। रोल टू पोल यही हमारा काम है। हर पोलिंग स्टेशन पर पॉलीटिकल पार्टी ने कहा था कि 200 मीटर के अंदर बूथ नहीं है। वहां लाने जाने की व्यवस्था की जाएगी। सभी को डायरेक्शन दिया गया है कि पोल शुरू होने से 5-6 दिन पहले बूथ पोलिंग स्टेशन के गेट से 200 मीटर दूर होगा। यह सुनिश्चित कर दें। साथ ही पोस्टल वैलेट की गिनती की रिकॉर्ड रखी जाएगी। ताकि उसे देखा जा सके। सीसीटीवी कैमरे से उसकी रिकॉर्डिंग रखेंगे। ताकि कोर्ट के माध्यम से कोई देख सके। पारदर्शिता के हिसाब से सारी चीजों को रिकॉर्डिंग होगी।

मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश

साथ ही वोटर संख्या बढ़ाने के लिए झारखंड की जितनी भी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और खेल को लेकर जागृत जगह है। अभी धान की फसल काटने का भी समय है। ऐसे में वोटर को जागरूक करने के लिए धान के आधार पर पिक्चर बनाकर, खेलो को लेकर पिक्चर्स बनाकर लोगों को मोटिवेट करने के निर्देश दिए गए है।

राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग हमेशा चुनाव कराने के लिए तैयार रहती है। झारखंड से लौटने के बाद तय हो जाएगा कि चुनाव कब होगा। कल जम्मू कश्मीर में वोटिंग है। वहां पर मतदाताओं का उत्साह बढ़ा है। परसों महाराष्ट्र के विजिट पर चुनाव आयोग की टीम जाएगी। वहां से लौट के बाद झारखंड में चुनाव को लेकर निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो वोटिंग का नजारा कश्मीर में होगा।

Related posts

बोकारो जिला फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

admin

रॉबिन मिंज ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से किया शिष्टाचार मुलाकात

admin

राँची : एसबीयू में तीन दिवसीय चित्रपट झारखंड फिल्म फेस्टिवल का होगा आयोजन

admin

Leave a Comment