कसमार गोमिया बोकारो

झारखंड में जनप्रतिनिधियों का इमानदारी से जांच हो तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे :पूर्व मंत्री माधवलाल

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने रविवार को पत्रकारों से एक निजी मुलाकात में कहा कि झारखंड सोने की चिड़िया है, यहां खनिज संपदाओं का भरपूर भंडार है, लेकिन यहां के मंत्री नेता और जनप्रतिनिधि कि निजी स्वार्थ की वजह से आज झारखंड विकास से कोसों दूर जा रहा है, गरीब और गरीब होते जा रहे हैं, और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं ,उन्होंने कहा कि झारखंड के जल जंगल जमीन पर अमीरों का कब्जा होता जा रहा है,श्री सिंह ने यह भी कहा कि अगर जनप्रतिनिधि ,नेता ,मंत्री , विधायको की संपत्ति की जांच हो तो कई चोकानेवाले मामले सामने आयेंगे श्री सिंह ने कहा कि आज के जनप्रतिनिधि जनसेवा की भावना लेकर नेता मंत्रि विधायक नहीं बनते वे सिर्फ अपनी पेटी और तिजोरी भरने के लिए नेता, मंत्री और विधायक बनकर जनप्रतिनिधि होने का ढोंग करते हैं, उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य गठन के समय इंदर सिंह नामधारी के विधानसभा की अध्यक्षता में हमने विधानसभा में खड़े होकर सभी विधायकों को रजरप्पा मां छिन्नमस्तिके मंदिर में जाकर कसम खाने की बात कहा था कि 2 साल अगर ईमानदारी और निष्ठा लगन से हम सभी झारखंड की सेवा करेगें तो राज्य स्वर्ग हों जायेगा, लेकीन किसी ने भीं इस बात पर अपनी सहमति नहीं दी थी सिवाय नामधारी जी के, श्री सिंह ने कहा कि आज जनप्रतिनिधि अपने पेट भरने में लगे जनता भूखे कराह रही है ,और जनप्रतिनिधि नेता विधायक मंत्री सभी अपने अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए काम कर रहे हैं ,उन्होंने कहा कि आज के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर एक दूसरे का पोल खोलने में लगे जबकि कोई भी दूध का धुला नहीं है, उन्होंने कहा कि बहती गंगा में सभी ने अपने हाथ धोने का काम किया है, श्री सिंह ने कहा कि झारखंड की चिंता किसी को नहीं है आज चारों और लूट मची है ,कोयला ,लोहा ,खनिज संपदा, जमीन, सभी बड़े बड़े पूंजीपति और नेता मंत्री विधायक के संरक्षण में हड़प लिया जा रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, झारखंड की दुर्दशा देखकर ऐसा लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब यहां की जनता सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएगी

Related posts

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस मे आयोजित कैंपस प्लेसमेंट मे 7 छात्रों का चयन

admin

Prize Distribution Ceremony Commemorating the Exceptional Performance by NCC Cadets in NCC Camps

admin

‘नंद घर’ पहल ने पार किए 8,000 केंद्र, 15 राज्यों में ला रही बदलाव

admin

Leave a Comment