SAIL BOKARO खेल झारखण्ड बोकारो

झारखंड में पहली बार प्रो वॉलीबॉल लीग को मिला नया आयाम

मेघहतुबुरु (ख़बर आजतक): झारखंड की धरती पर वॉलीबॉल को एक नया और पेशेवर रूप मिल गया है! झारखंड में पहली बार आयोजित होने जा रही “प्रोफेशनल वॉलीबॉल लीग 2025” को बीते रविवार को मेघहतुबुरु (किरिबुरु) में ऐतिहासिक बढ़ावा मिला। यह स्थान झारखंड का सबसे ऊँचा क्षेत्र है, जो समुद्र तल से 3000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है और एशिया के सबसे घने साल वनों – सारंडा से घिरा हुआ है।

इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक (एशियन गेम्स २०२३) सह अंतराष्ट्रीय बॉलीबाल कोच एवं ओलंपिक एजुकेटर डॉ० जयदीप सरकार नें बताया की यह लीग खास तौर पर उभरते वॉलीबॉल खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जिससे उन्हें पेशेवर मंच और भविष्य के बड़े अवसर मिल सकें। कल हुए आयोजन में जोश, उम्मीद और खेल भावना की बेमिसाल झलक देखने को मिली।

SAIL के सहयोग से शुरू हुई इस पहल को आने वाले वर्षों में और अधिक बजट, पेशेवर व्यवस्थाओं और व्यापक भागीदारी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा जिससे झारखंड, बिहार, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल जैसे पूर्वी भारतीय राज्यों के उभरते वॉलीबॉल प्रतिभाओं को आने वाले दिनों में एक बेहतरीन मंच मिलेगा।
यह केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि झारखंड के युवाओं के सपनों को पंख देने वाली ऐतिहासिक शुरुआत है।

Related posts

BSL NEWS: बीएसएल एवं आईओसीएल ने हाई स्पीड डीजल के लिए समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

admin

गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस में राष्ट्रीय एनएसएस दिवस पर रेजिंग डे का आयोजन

admin

एचईसी को टेक ओवर करेगी राज्य सरकार, हेमन्त दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से करेंगे वार्ता

admin

Leave a Comment