रिपोर्ट : सरबजीत सिंह
रांची (ख़बर आजतक) : अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉo नेहा अरोडा ने शाम 5:30 बजे मीडिया को संबोधित करते हुए झारखंड लोकसभा निर्वाचन के पांचवें चरण के मतदान से संबंधित मतदान प्रतिशत की जानकारी देते हुए कहा कि शाम 5:00 बजे तक झारखंड में मतदान का टोटल टर्न आउट 61.90% प्रतिशत हुआ है ,
जिसमें चतरा लोकसभा क्षेत्र में करीब 60.26 %,हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 63.66 %,कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 61.6 0% मतदान हुआ वहीं कुल मतदान का प्रतिशत लगभग 61.90,% हुआ है ! वही गांडेय उपचुनाव विधानसभा में 66.45% मतदान हुआ !