झारखण्ड राँची

झारखंड में प्राकृतिक संसाधनों व खनिज पदार्थों की कमी नहीं : कैप्टन अजीत

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक) : स्कूल ऑफ मैरीटाइम्स स्टडीज में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन रविवार को रेडिसन ब्लू में किया गया। वी-शिप्स और सेंचुरियन यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट भुवनेश्वर ओड़िशा के सहयोग इसका आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कैप्टन अजीत टोपनो ने कहा कि झारखंड में प्राकृतिक संसाधनों व खनिज पदार्थों की कमी नहीं है। राज्य की ये संपदा स्कूल आफ मैरीटाइम्स स्टडीज की पढ़ाई का हिस्सा बन सकता है। विशिष्ट अतिथि कैप्टन रोमेली रिगनौल्ड तिवारी ने वी-शिप्स और सेंचुरियन यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट के पठन-पाठन की जानकारी दी और कहा कि पाँच महिला कैडेट्स को स्पांसरशिप के तहत पढ़ाई का मौका मिलेगा। उन्होंने संस्थान से जुड़ने के लाभ व शुरुआती लोगों के लिए मर्चेंट नेवी व महिलाओं के लिए अवसरों की भी जानकारी दी।

डॉ पल्लव दास, संस्थापक डीन और सहयोगी, स्कूल आफ लॉ, सेंचुरियन यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट ने कहा कि हमलोग एलएलएम की भी पढ़ाई उक्त यूनिवर्सिटी की मदद से शुरु कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में करियर के तकनीकी पक्ष पर भी चर्चा की गई।

Related posts

एसबीयू में ‘डायरेक्ट टैक्स मैनेजमेंट : प्रैक्टिकल इंप्लीमेंटेशन इन टैली एंड एक्सल’ पर कार्यशाला का आयोजन

admin

पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगता जांच शिविर का किया गया अयोजन

admin

चिन्मय विद्यालय में 10वॉ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया

admin

Leave a Comment