झारखण्ड राँची

झारखंड में प्राकृतिक संसाधनों व खनिज पदार्थों की कमी नहीं : कैप्टन अजीत

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक) : स्कूल ऑफ मैरीटाइम्स स्टडीज में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन रविवार को रेडिसन ब्लू में किया गया। वी-शिप्स और सेंचुरियन यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट भुवनेश्वर ओड़िशा के सहयोग इसका आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कैप्टन अजीत टोपनो ने कहा कि झारखंड में प्राकृतिक संसाधनों व खनिज पदार्थों की कमी नहीं है। राज्य की ये संपदा स्कूल आफ मैरीटाइम्स स्टडीज की पढ़ाई का हिस्सा बन सकता है। विशिष्ट अतिथि कैप्टन रोमेली रिगनौल्ड तिवारी ने वी-शिप्स और सेंचुरियन यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट के पठन-पाठन की जानकारी दी और कहा कि पाँच महिला कैडेट्स को स्पांसरशिप के तहत पढ़ाई का मौका मिलेगा। उन्होंने संस्थान से जुड़ने के लाभ व शुरुआती लोगों के लिए मर्चेंट नेवी व महिलाओं के लिए अवसरों की भी जानकारी दी।

डॉ पल्लव दास, संस्थापक डीन और सहयोगी, स्कूल आफ लॉ, सेंचुरियन यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट ने कहा कि हमलोग एलएलएम की भी पढ़ाई उक्त यूनिवर्सिटी की मदद से शुरु कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में करियर के तकनीकी पक्ष पर भी चर्चा की गई।

Related posts

अभाविप राँची महानगर द्वारा मधुकम बस्ती में जनजातीय गौरव दिवस पर पुष्पांजलि सह विचार गोष्ठी का आयोजन

admin

लोकसभा प्रत्याशी सुनैना किन्नर पहुंची गांधी सेवा सदन व कोर्ट परिसर

admin

आदिवासी सामाजिक संगठनों का राँची बंद असरदार : फूलचंद तिर्की

admin

Leave a Comment