नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड में पिछले 15 दिनों से जमीन के म्यूटेशन का ऑनलाइन आवेदन अपलोड नहीं हो पा रहा है। रैयत प्रज्ञा केंद्रों पर पहुंचकर वापस लौट रहे हैं, जिससे लगातार परेशानी बढ़ती जा रही है। अंचल कार्यालयों में भी म्यूटेशन के नए आवेदन नहीं पहुंच रहे, जिससे कामकाज ठप पड़ा है।
प्रज्ञा केंद्र संचालकों के अनुसार समस्या सॉफ्टवेयर खराबी की वजह से उत्पन्न हुई है। वहीं अंचल कार्यालय कर्मियों का कहना है कि झारनेट और एनआईसी सिस्टम में तकनीकी खामी के कारण आवेदन अपलोड नहीं हो रहे। फिलहाल केवल एनजीडीआरएस के माध्यम से रजिस्ट्री के बाद भेजे जाने वाले दस्तावेज ही अंचल कार्यालय तक पहुंच रहे हैं।
साधारण नागरिकों द्वारा नया आवेदन दायर करना पूरी तरह बंद है, जिससे रैयतों में भारी असंतोष है।
