व्यवसायिक उपयोग कर रहे मकान धारकों पर होगी सख्त कार्रवाई: संजय लाल पासवान
नितीश मिश्र, राँची
राँची(खबर_आजतक): झारखंड राज्य आवास बोर्ड की 78वीं बैठक अध्यक्ष संजय लाल पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने बताया कि यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण रही जिसमें लगभग 38 मुद्दों सहित अन्य संबंधित विषयों पर गंभीर चर्चा की गई।
अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने जानकारी दी कि राज्य में कई ऐसी जमीनें हैं जिनका आकलन सही तरीके से नहीं हो पाया है। ऐसे मामलों में ड्रोन सर्वेक्षण के माध्यम से चिन्हित किया जाएगा कि कौन-सी जमीन आवास बोर्ड की है और किन पर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण की स्थिति में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कुछ जमीनों पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है, जिन्हें खाली कराने में समय लगेगा, लेकिन सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। विशेष रूप से, जिन लाभुकों को आवासीय मकान के लिए भूमि दी गई थी और अब वे उसका व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं – जैसे दुकानें चला रहे हैं – उनके खिलाफ सख्त निर्णय लिया गया है।

ऐसे लाभुकों को अखबारों में विज्ञापन देकर नोटिस जारी किया जाएगा जिसमें 7 दिनों का समय दिया जाएगा। सुनवाई के दौरान अगर उनके कागजात सही नहीं पाए जाते हैं, तो उनका आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने स्पष्ट किया कि झारखंड राज्य आवास बोर्ड की संपत्तियों की सुरक्षा और सही उपयोग सुनिश्चित करना बोर्ड की प्राथमिकता है और इस दिशा में कठोर कदम उठाए जाएँगे।