नितीश मिश्र, राँची
राँची (खबर आजतक): मारवाड़ी भवन स्थित व्यायामशाला परिसर में सत्य अमर लोक संस्था द्वारा झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरू शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह द्वारा दिशोम गुरू को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “झारखंड की बहुत बड़ी क्षति हुई है। इस क्षति की भरपाई करना न केवल मुश्किल, बल्कि नामुमकिन है। गुरूजी का जीवन संघर्ष, बलिदान और समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक था।”

इसके पश्चात संस्था के सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि देते हुए ढिशुम गुरु के योगदानों को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि सभा में उपाध्यक्ष प्रदीप राजगढ़िया, सचिव कमल गुप्ता, संजय गुप्ता, नारायण महेश्वरी, रवि नारसरिया सहित अन्य उपस्थित रहे।
सभा का समापन गुरूजी के सम्मान में दो मिनट के मौन के साथ किया गया।