झारखण्ड धनबाद निरसा

झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा

धनबाद (खबर आजतक):- झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति ने सभापति सह माननीय विधायक जामताड़ा, श्री इरफान अंसारी, की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों की समीक्षा की।बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, राजस्व संग्रहण की स्थिति व विकास योजनाओं की समीक्षा तथा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर माननीय सभापति ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।माननीय सभापति ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों को गति देने तथा सभी जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में कृतसंकल्पित है।
गर्मी की मौसम को देखते हुए उन्होंने जिले में किसी प्रकार से पेयजल और बिजली की समस्या उत्पन्न नहीं हो, पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी से जिले में संचालित उद्योगों के प्रदूषण सर्टिफिकेट, नदियों के पानी की क्वालिटी की जानकारी ली तथा विभिन्न विभागों में आंतरिक संसाधन से प्राप्त राजस्व की समीक्षा की।माननीय सभापति ने कहा कि विकास कार्यों के सफल क्रियान्वयन में सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में गत वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए राजस्व संग्रह की समीक्षा समिति द्वारा की गई। सभी विभागों से रिपोर्ट प्राप्त किया गया है, जिसका अध्ययन करने के बाद समिति द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए जाएंगे ताकि राज्य में विकास कार्य तेज गति से क्रियान्वित हो। उन्होंने योजनाओं को समय पूर्ण करने पर बल दिया।वहीं माननीय सभापति के सर्किट हाउस आगमन पर उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने उन्हें भेंट स्वरूप पौधा प्रदान कर स्वागत किया।बैठक में अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीएसपी हेडक्वार्टर श्री अरविंद कुमार सिंह, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी श्री रामप्रवेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, खनन इंस्पेक्टर, कार्यपालक दंडाधिकारी, पीएचइडी 1 और 2 के कार्यपालक अभियंता समेत‌ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

पेटरवार के वन विभाग परिसर में बन रहे गेस्ट हॉउस में भारी अनियमिता : विधायक

admin

चम्पई सोरेन सरकार हेमन्त सरकार पार्ट-2 साबित हुई, भ्रष्टाचार को बढ़ाया आगे: विनय सिंह

admin

Prize Distribution Ceremony Commemorating the Exceptional Performance by NCC Cadets in NCC Camps

admin

Leave a Comment