डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक) : झारखंड विधानसभा के प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के डॉक्टर सरफराज अहमद एवं सदस्य ने आज बोकारो परिसदन में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री.जी, अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इसमें विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आने वाले प्रश्नों के निराकरण को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, पेंशन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, विद्युत प्रमंडल, कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं सहित अन्य विभागों के कार्यों की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को जिले में नियमित जिलापूर्ति, खराब पड़े जलमीनारों, चांपानलो आदि को ठीक करवाने का निर्देश दिया गया। वही सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर एवं सृदुढ स्वास्थ्य सुविधा, मूलभूत सुविधाएं, आवश्यक दवाएं आदि की उपलब्धता सहित अन्य बिंदुओं पर सिविल सर्जन से जानकारी ली।
कल्याण विभाग के समीक्षा क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के उचित क्रियान्वयन को लेकर प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की। उन्होंने स्वजल पेंशन योजना को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। इस योजना का लाभ सभी योग्यताधारी लाभुकों को मिले इसे सुनिश्चित करने को कहा।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री जेम्स सूरिन, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती परशिला सेंस, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री नूर आलम सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।