झारखण्ड राँची

झारखंड विमेन एसोसिएशन व नैशनल एस/एससी हब ने झारखंड में उभरती महिलाओं को किया सम्मानित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड विमेन एसोसिएशन एवं नैशनल ST/SC हब NSIC राँची शुक्रवार को उद्योग भवन कोकर इन्डस्ट्रियल एरिया में सम्पन्न हुई।

हमारे कार्यक्रम का उद्देश्य:‐
उद्यमिता और व्यावसायिक नेतृत्व के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ाना l अवसरों और श्रम बाजार परिणामों में लैंगिक समानता लेकर आना।
महिला सशक्तिकरण को मजबूती से आगे बढ़ाना। व्यापार ऋण प्राप्त करते समय आने वाली सामान्य चुनौतिया का समाधान करवाना।
जिसमें MSME का काफ़ी योगदान रहा।

इस दौरान मुख्य अतिथिगण किरण मारिया तीरु, ज्योति कुमारी, नितू मैम, निरंजना हेरेन्ज टोप्पो, एलिना होरो, कुमारी निशू, गोरव सर एवं झारखंड विमेन एसोसिएशन की मुख्य कार्यकारिणी माला कुजूर्, नीलम बिरुलि, मृनालिनि, मेलानी बारला, शान्ति लता हो, शीतल प्रतीक्षा टोप्पो, रौशनी खलखो, माग्रिटा डुंगडुंग इत्यादि मौजुद थेl

MSME, CGTMC एवं ZED सेर्टिफ़िकेशन पर भी विशेष चर्चा हुई। झारखंड में उभरती हुइ महिला उद्यमीयों का सम्मानित किया गया।

Related posts

राखी की डोर को बांधते हुए बहन अपने भाई की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना की तो भाई ने बहनों की रक्षा करने का वचन दी

admin

प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी : डॉ. लंबोदर महतो

admin

वेदांता ईएसएल ने 100 से अधिक छात्रों के साथ ‘हैक-ए-थॉन 1.0’ का आयोजन किया

admin

Leave a Comment