नितीश मिश्रा
राँची (ख़बर आजतक) : भाजपा ने एक प्रेसवार्ता कर झारखंड शिक्षा विभाग पर 75 करोड़ रुपये के बड़े “आधार स्कैम” का आरोप लगाया। प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि हेमंत सरकार के संरक्षण में शिक्षा विभाग और MKS एंटरप्राइज़ की मिलीभगत से पिछले दो वर्षों में स्कूली छात्रों से अवैध वसूली की गई।
मार्च 2023 में JEPC द्वारा आधार एनरोलमेंट के लिए MKS को एजेंसी नियुक्त किया गया था। RTI और विभागीय पत्र स्पष्ट करते हैं कि छात्रों से कोई शुल्क नहीं लेना था, परंतु भाजपा ने दावा किया कि 250 बीआरसी में रोज़ाना वसूली कर लगभग 36 करोड़ रुपये अवैध रूप से छात्रों से वसूले गए और केंद्र से भी इसी तरह की राशि ली गई।
इसके अलावा 500 आधार सुपरवाइजर्स से ‘सिक्योरिटी मनी’ के नाम पर 2.5 करोड़ रुपये वसूले गए। नौकरी देने में धांधली और सुपरवाइजर्स पर जबरन जुर्माने के भी आरोप लगे।
भाजपा ने उच्च स्तरीय जांच और MKS को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की।
