रिपोर्ट : नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष कैलाश यादव ने मंगलवार को ST SC OBC द्वारा 21 अगस्त को घोषित भारत बंद का झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच समर्थन करने का घोषणा किया है। कैलाश यादव ने कहा कि विगत दिनों माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा ST SC को कोटा में कोटा आरक्षण तय करने एवं क्रीमीलेयर लागू करने की बात कही गई थी। उसके बात इस विषय पर देशभर में राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों एवं बहुसंख्यक लोगों के बीच जनाक्रोश फैला हुआ है।
विदित है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसले के विरोध में केन्द्र के मोदी सरकार को अविलंब विधेयक लाकर निरस्त करने की माँग किया था लेकिन सरकार ने कोई ठोस फैसला नहीं लिया। इसलिए ST SC OBC के विभिन्न संगठनों द्वारा घोषित 21 अगस्त को भारत बंद का पुरजोर समर्थन करता है।
झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच का माँग किया है कि जातिगत जनगणना संख्या के आधार पर आरक्षण सीमा बढ़ाने की मांग करता है।