झारखण्ड बोकारो राँची

झारखण्ड के इस शहर में बर्ड फ्लू की पुष्टि, उपायुक्त ने किया आरआरटी का गठन..

बोकारो (ख़बर आजतक) : राजधानी रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. संक्रमित क्षेत्र के एक किलोमीटर की परिधि में कुक्कुट/कुक्कुट उत्पाद, अंडा की खरीद-बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने एक्शन प्लान के तहत RAPID RESPONSE TEAM (आरआरटी) का गठन किया है. जिसके तहत प्रत्येक टीम में पशु चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक, कुक्कुट, क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार रांची से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
एक्शन प्लान के तहत आरआरटी द्वारा क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र होटवार के शेष बचे कुक्कुटों की कलिंग, वैज्ञानिक विधि से निस्तारण एवं इसके बाद संक्रमित क्षेत्र का वैज्ञानिक विधि से संपूर्ण क्लीनिंग एंड डिसइन्फेक्शन का कार्य किया जाना है.
एक्शन प्लान के तहत एपिसेंटर से 1 किलोमीटर की परिधि में कुक्कुट पालन से संबंधित सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा, ताकि प्रशासनिक स्तर पर कुक्कुटों की कलिंग के लिए शीघ्र निर्णय लिया जा सके. साथ ही टीम द्वारा एपिसेंटर से 10 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र का मानचित्र बनाकर सर्विलांस जोन के रूप में चिन्हित करते हुए इस क्षेत्र में एवियन इंफ्लुएंजा की सघन निगरानी का कार्य भी किया जाएगा.
बता दें कि क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र होटवार रांची में बर्ड फ्लू की आशंका होने पर जांच के लिए सैंपल को ICAR-NIHSAD भोपाल भेजा गया था. जहां जांच में H5N1 Avian Influenza की पृष्टि हुई है. जिसके बाद जिला प्रशासन सकर्त हो गया है और तुरंत RAPID RESPONSE TEAM (आरआरटी) का गठन कर दिया है.

Related posts

डीएवी 6 में विद्यार्थी परिषद का गठन व अलंकरण समारोह का आयोजन

admin

सीएमपीडीआई मुख्यालय सहित 6 राज्यों में फैले अपने सभी क्षेत्रीय संस्थानों में विशेष अभियान 3.0 के तहत 32 स्थलों के लक्ष्य के मुकाबले 37 स्थलों को किया स्वच्छ

admin

अथर्व बक्सी को सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 के चैंपियन घोषित किए जाने पर चित्रांश परिवार ने दी बधाई

admin

Leave a Comment