झारखण्ड राँची राजनीति

झारखण्ड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने ली शपथ

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक) : हेमंत सोरेन ने गुरुवार (28 नवंबर) को एक बार फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की कमान संभाल ली. उन्होंने रांची में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता का CM के रूप में यह चौथा कार्यकाल है.

झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन को 56 सीटों पर मिली जीत

झारखंड में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में हेमंत सोरेन ने बीजेपी के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 वोटों के अंतर से हराकर बरहेट सीट पर जीत दर्ज की थी. JMM के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट हासिल करके अपना बहुमत बनाए रखा, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को 24 सीटों पर जीत मिली.

वहीं शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को जोहार कहा है और आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने राजनीतिक तौर पर इस दिन को खास बताया और कहा कि हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर के के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी भावना व्यक्त की. सीएम हेमंत सोरेन ने इसके साथ ही प्रदेशवासियों को कुछ खास संदेश दिया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर अपने पोस्ट में लिखा-👇🏻

>>> जोहार साथियों, आज का दिन ऐतिहासिक होगा-एक ऐसा दिन जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम-भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों के प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा. झारखंड की महान धरा ने हमेशा से विरोध और संघर्ष को जन्म दिया है और झामुमो-भगवान बिरसा, भगवान सिदो-कान्हू, अमर शहीद तेलंगा खड़िया, फूलो-झानो, पोटो हो, शेख भिखारी समेत अनगिनत वीरों के संघर्षों से भरी उसी विरासत को समेटे हर दिन आगे बढ़ रहा है.आज का यह दिन राजनीतिक जीत के बारे में नहीं है, आज का यह दिन हमारी सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष, सामाजिक एकता को प्रखर करने की हर रोज़ लड़ी जानी वाली लड़ाई को दोहराने का दिन है. आज का यह दिन यह भी बताता है कि लोकतंत्र पर बढ़ते दबाव के बीच झारखंड की महान जनता एक साथ खड़ी है. आज हर गांव, हर शहर में एक आवाज गूंज रहा है-अधिकार, समानता, एकता मतलब झारखंडियत की आवाज.इसमें कोई संदेह न रखें-हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है. हमें न विभाजित किया जा सकता है, न ही शांत किया जा सकता है. जब-जब वे हमें पीछे धकेलते हैं, हम आगे बढ़ते हैं. जब-जब वे हमें शांत करना चाहते हैं, हमारी हूल, उलगुलान, क्रांति की आवाज़ और प्रखर होती जाती है क्यूंकि हम झारखंडी हैं, और झारखंडी झुकते नहीं है.आज जब सामाजिक संरचना में गहरी दरारें पैदा हो रही हैं, तब हमें अपने पूर्वजों की उस एकता और हर झारखंडी को साथ लेकर चलने के संकल्प को पुनः दोहराना होगा. अपने अबुआ सरकार के लिए हर एक झारखंडी को बधाई. हमारी लड़ाई अटल है, अविराम है. संघर्ष जारी है और आखिरी सांस तक रहेगा…<<<

ये दिग्गज रहे मौजूद

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस दौरान मौजूद रहीं. इसके साथ ही जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी शपथग्रहण के दौरान उपस्थित रहीं.

Related posts

बजट प्रोग्रेसिव अगर सही किर्यान्वयन: आदित्य विक्रम

admin

आरयू में शिक्षक दिवस पर मनाया गया गुरु वंदन पर्व

admin

राँची एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, बोले सांसद ‐ “सावन में प्रतिदिन हो राँची से देवघर की उड़ान”

admin

Leave a Comment