झारखण्ड राँची राजनीति

झारखण्ड चैंबर के सहयोग से खूँटी चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न, प्रियांक भगत अध्यक्ष नियुक्त

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): पिछले कई वर्षों से बाधित खूँटी चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खूँटी चैंबर के निर्वाचन पदाधिकारी निरंजन प्रसाद के आग्रह पर फेडरेशन चैंबर की चुनाव समिति द्वारा फेडरेशन के वर्तमान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश महतो और लोहरदगा चैंबर के अध्यक्ष रितेष कुमार को खूंटी के चुनाव में बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था जिनकी देखरेख में खूँटी चैंबर का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान सर्वाधिक मतों के आधार पर प्रियांक भगत को अध्यक्ष, मुकेश जयसवाल को सचिव, ज्योति सिंह को उपाध्यक्ष, अनुप साहू को कोषाध्यक्ष, परमानंद कश्यप सह सचिव, सुमित जैन सह कोषाध्यक्ष चयनित किए गए।

वहीं उदय लाल भाला, दीपक सिंह, राजकुमार जयसवाल, संतोष साहू, राजेश कुमार, दिलीप कर, रोहित जैन, जितेंद्र कश्यप, अरुण साबू, दिलीप शाह, अमित जैन, विश्वजीत देवघरिया, प्रदीप अग्रवाल, शशांक राज, आनंद कुमार को कार्यकारिणी सदस्य चयनित किए गए।

खूँटी चैंबर के चुनाव को संपन्न कराने में सहयोग के लिए खूंटी चैंबर के पदाधिकारियों व निर्वाचन पदाधिकारी ने झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव समिति के प्रति आभार जताया। झारखंड चैंबर के चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने खूँटी चैंबर के सभी निवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए जिले के आर्थिक विकास में बढ़ चढ़कर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related posts

भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

admin

बोकारो : मिथिला अकैडमी को सीबीएसई खो-खो क्लस्टर 2024- 25 मे बिहार झारखण्ड मे प्रथम स्थान

admin

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा दी जाने वाली किताबो का वितरण किया गया

admin

Leave a Comment