झारखण्ड राँची

झारखण्ड चैंबर ने पूर्ण किया 65वाँ वर्ष, संस्थापक अध्यक्षों की तस्वीर को किया नमन

नितीश मिश्र

राँची (खबर आजतक): झारखण्ड चैंबर के 65वें स्थापना दिवस पर चैंबर भवन में संस्थापक अध्यक्ष स्व रायबहादुर हरकचंद जैन, संस्थापक मानद सचिव स्व आत्माराम बुधिया के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने चैंबर के सभी पूर्व अध्यक्षों के कार्यकाल में हुए उपलब्धियों का सारांश रखते हुए उनके योगदान की प्रशंसा की। मौके पर उन्होंने चैंबर के संस्थापक सदस्यों को नमन करते हुए कहा कि तत्कालीन सदस्यों ने “संगठन ही शक्ति है” के तर्ज पर आज के 65 वर्ष पूर्व चैंबर की स्थापना में अहम भूमिका निभाई परिणामस्वरूप आज यह चैंबर एक बड़ा वटवृक्ष बनकर राज्य के उद्योग-व्यवसाय के विकास हेतू लगातार कार्यरत है।

चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने प्रदेश के सभी व्यापारियों, उद्यमियों एवं प्रोफेशनल्स को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए एकजुट होकर राज्य के विकास में अपना योगदान देने की अपील की।

Related posts

वेदांता चौलेंज ट्रॉफी 2024 में बोकारो और धनबाद के 92 शीर्ष तीरंदाजों ने लिया भाग

admin

15 सितंबर को हेमन्त सरकार के खिलाफ छात्र गर्जना करेगी अभाविप

admin

अरूण जोशी ने अश्विनी वैष्णव को किया पत्राचार, कहा ‐ कोच के डिजाइन में बदलावकर प्रत्येक कोच में एक इंडियन और एक वेस्टर्न स्टाइल टॉयलेट की माँग की

admin

Leave a Comment