झारखण्ड राँची

झारखण्ड छात्र मोर्चा ने जैक आर्ट्स टॉपर जीनत परवीन को किया सम्मानित

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झामुमो छात्र मोर्चा राँची विश्वविद्यालय समिति ने जैक बोर्ड आर्ट्स के स्टेट टॉपर जीनत परवीन के सतकनादू काँके स्थित घर जाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही उनके हौसला आफजाई के लिए नगद प्रोत्साहन राशि उपहार स्वरूप भेंट किया। बता दें कि जीनत परवीन के पिताजी मो. साबिर अंसारी एक सब्जी विक्रेता हैं एंव ग्रामीण परिवेश निम्न परिवार से आते हैं और उनकी बेटी के इस प्रदर्शन पर उन्हें बहुत गर्व हो रहा हैं।

इस दौरान अध्यक्ष अमन तिवारी ने कहा कि उच्च शिक्षा में हमारे संगठन का पूर्ण सहयोग रहेगा और आप अपने कैरियर का चुनाव अपने अनुकूल करें।

वहीं सचिव असद फेराज टिंकू ने कहा कि आपके इस प्रदर्शन से समाज और क्षेत्र का नाम रौशन हुआ हैं, उच्च शिक्षा ग्रहण उच्च पद पर आसीन हो ऐसी कामना करते हैं।

इस दौरान मोर्चा के अध्यक्ष अमन तिवारी, सचिव असद फेराज टिंकू, संगठन सचिव इरफान खान, उपाध्यक्ष भास्कर महतो, संयुक्त सचिव कासिफ रज़ा, डीएसपीएमयू अध्यक्ष मनीष राणा, सचिव अल्ताफ राजा, ग्रामीण शिक्षक उपस्थित थे।

Related posts

बोकारो : डीएवी- सेक्टर-6 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया|

admin

बोकारो जिला दो दिवसीय जुडो प्रतियोगिता का समापन समापन

admin

छत्तीसगढ़ चुनावी दौरे में प्रधानमंत्री से मिले सांसद संजय सेठ

admin

Leave a Comment