गोमिया झारखण्ड बोकारो

झारखण्ड प्रजापति कु० महासंघ की एक दिवसीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न । –

गोमिया (ख़बर आजतक):बेरमो, गोमिया प्रखण्ड के होसिर भोला डीह मे शुक्रवार को झारखण्ड प्रजापति कुम्हार महासंघ गोमिया प्रखण्ड समिति का एक दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ मौके पर उपस्थित बेरमो विधानसभा के पूर्व विधायक श्री योगेश्वर महतो (बाटुल) ने बताया कि आज साढ़े तीन साल से माटी कला बोर्ड गठन नहीं हुआ है जिससे कुम्हारों का जो लाभ होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है इसलिए सरकार द्वारा जल्द से जल्द माटी कला बोर्ड गठन करने की मांग किए । सम्मेलन में मुख्य रूप से शामिल बेरमो विधानसभा के पूर्व विधायक श्री योगेश्वर महतो ( बाटुल) श्री देवनारायण प्रजापति, श्री बालगोविंद प्रजापति, श्री परमानन्द प्रजापति, श्री सुभाषचन्द्र महतो, श्री गुलाब प्रजापति, श्री भरत प्रसाद, श्री संतोष प्रजापति, श्री रघुनाथ प्रसाद, श्री कुलदीप प्रजापति, श्री अरूण प्रसाद, श्री उमेश प्रजापति, श्री पुनीत प्रजापति, श्री हरि प्रजापति, श्री सुरेश प्रजापति, परमेश्वर प्रजापति, बालमुकुंद प्रजापति, नरेश प्रजापति, रंजीत प्रजापति, दिनेश प्रजापति, श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती संगीता देवी, श्रीमती प्रेमलता देवी एवं इसके अलावा गोमिया प्रखण्ड के सभी ग्राम समिति से सैकड़ों की संख्या में युवाओं और महिलाएं उपस्थित थे ।

Related posts

शैक्षणिक-उत्कृष्टता ने डीपीएस बोकारो को बनाया एक ब्रांड, अवसरों का लाभ लें विद्यार्थी : अपर नगर आयुक्त

admin

रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने किया पेन डाउन स्ट्राइक खत्म, मरीज को मिलेंगी सारी सुविधाएं

admin

राँची के अभिषेक रवि की भुवनेश्वर में मौत, परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाया रैगिंग का आरोप

admin

Leave a Comment