गोमिया झारखण्ड बोकारो

झारखण्ड प्रजापति कु० महासंघ की एक दिवसीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न । –

गोमिया (ख़बर आजतक):बेरमो, गोमिया प्रखण्ड के होसिर भोला डीह मे शुक्रवार को झारखण्ड प्रजापति कुम्हार महासंघ गोमिया प्रखण्ड समिति का एक दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ मौके पर उपस्थित बेरमो विधानसभा के पूर्व विधायक श्री योगेश्वर महतो (बाटुल) ने बताया कि आज साढ़े तीन साल से माटी कला बोर्ड गठन नहीं हुआ है जिससे कुम्हारों का जो लाभ होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है इसलिए सरकार द्वारा जल्द से जल्द माटी कला बोर्ड गठन करने की मांग किए । सम्मेलन में मुख्य रूप से शामिल बेरमो विधानसभा के पूर्व विधायक श्री योगेश्वर महतो ( बाटुल) श्री देवनारायण प्रजापति, श्री बालगोविंद प्रजापति, श्री परमानन्द प्रजापति, श्री सुभाषचन्द्र महतो, श्री गुलाब प्रजापति, श्री भरत प्रसाद, श्री संतोष प्रजापति, श्री रघुनाथ प्रसाद, श्री कुलदीप प्रजापति, श्री अरूण प्रसाद, श्री उमेश प्रजापति, श्री पुनीत प्रजापति, श्री हरि प्रजापति, श्री सुरेश प्रजापति, परमेश्वर प्रजापति, बालमुकुंद प्रजापति, नरेश प्रजापति, रंजीत प्रजापति, दिनेश प्रजापति, श्रीमती सरिता देवी, श्रीमती संगीता देवी, श्रीमती प्रेमलता देवी एवं इसके अलावा गोमिया प्रखण्ड के सभी ग्राम समिति से सैकड़ों की संख्या में युवाओं और महिलाएं उपस्थित थे ।

Related posts

जूडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता के सब जूनियर छात्रा एमजीएम स्कूल की श्रेया ने मारी बाजी, स्वर्ण पदक जीतकर बनी गोल्डन गर्ल

admin

2024 के पूर्व सरना धर्म कोड लागू हो अन्यथा 2024 के चुनाव में सरकार को करना होगा आदिवासियों के क्रोध का सामना: फूलचंद

admin

बोकारो : सेक्टर-4 सर्कस मैदान में यूरोपियन सिटी कार्निवल मेले का भव्य शुभारंभ

admin

Leave a Comment