झारखण्ड दुर्घटना राँची

झारखण्ड में बड़ा रेल हादसा :हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत 50 घायल

जमशेदपुर (ख़बर आजतक) : झारखंड के जमशेदपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बड़ा रेल हादसा हो गया है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 50 यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. सरायकेला जिला के खरसावां प्रखंड क्षेत्र में तड़के हावड़ा-मुंबई मार्ग पर चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ा बम्बो- राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन संख्या 12810 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. 18 डिब्बे बेपटरी हो गए है. इसमें 50 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है और दो लोगों की मौत हो गई है.


तेज आवाज के साथ बेपटरी हुई ट्रेन : वहीं डीआरएम और रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. सूचना मिलते ही सरायकेला उपायुक्त भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. फिलहाल स्थानीय ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. 50 यात्रियों के घायल होने की सूचना है और दो लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि टाटानगर से खुलकर जैसे ही ट्रेन बड़ा बम्बो से आगे निकली तब अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन बेपटरी हो गयी.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
टाटा नगर के पास रेल हादसा होने के बाद रेलवे ने जारी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. चक्रधरपुर से रेलवे की मेडिकल वैन दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. ट्रेन 12810 हावड़ा-मुंबई के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. अभी तक इस हादसे में 50 यात्रियों के घायल होने की सूचना सामने आई है और दो लोगों की मौत की सूचना मिली है. रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

  • चक्रधरपुर: 06587238072
    • टाटानगर: 06572290324
  • राउरकेला: 06612501072, 06612500244
  • हावड़ा: 9433357920, 03326382217

Related posts

वीर बुधू भगत स्मारक समिति की बैठक संपन्न, जयंती धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

admin

होमगार्ड बहाली में हुए धांधली की जांच कराए जिला प्रशासन : कुमार अमित

admin

बोकारो के कुशाग्र को IPL में दिल्‍ली कैपि‍टल्‍स ने ₹ 7.2 करोड़ में खरीदा

admin

Leave a Comment