झारखण्ड राँची

झारखण्ड रजत जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच का चार दिवसीय प्रांतीय आयोजन

राँची: झारखण्ड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर झारखण्ड प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा चार दिवसीय प्रांतीय कार्यक्रम श्रृंखला आयोजित की जाएगी। प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाडिया ने बताया कि यह आयोजन राज्य के विकास, सेवा, शिक्षा, राष्ट्रीय एकता और युवा शक्ति को समर्पित रहेगा।

राज्यभर की 83 शाखाएँ इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। चार प्रमुख विषय होंगे — रक्तदान महाअभियान, जन सेवा, शिक्षा एवं राष्ट्रीय एकता और युवा विकास एवं खेलकूद। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए प्रांतीय संयोजक नियुक्त किए गए हैं — दिव्या वर्मा (जन सेवा), मुकेश अग्रवाल (शिक्षा एवं राष्ट्रीय एकता), पिंकेश खंडेलवाल (रक्तदान) और नीरज अग्रवाल (युवा विकास एवं खेलकूद)।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शाखाओं को ई-सर्टिफिकेट और विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी और रांची शाखा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts

श्री जगन्नाथ जी की रथ वापसी में महिला समिति द्वारा प्रसाद एवं फूल का वितरण किया गया

admin

मानसून सत्र से पहले भाजपा मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल का सरकार पर हमला जनमुद्दों पर चुप्पी

admin

BSL News: प्लांट की उत्पादन क्षमता में बढ़ोत्तरी के लिए सिंटर प्लांट में बॉलिंग ड्रम 4 को किया गया रीप्लेस….

admin

Leave a Comment