राँची

झारखण्ड व संपूर्ण आदिवासी समाज के लिए अपूरणीय क्षति है डॉ. प्रवीण उराँव का निधन : बंधु तिर्की

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने झारखण्ड अलग प्रदेश निर्माण के आंदोलनकारी एवं सरना धर्म गुरु डॉ. प्रवीण उराँव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि डॉ प्रवीण उराँव के निधन से झारखण्ड ने अपने एक वैसे हितैषी को खो दिया है जिसके दिल में झारखण्ड रहता था। इसके साथ ही डॉ. प्रवीण उराँव वैसे कुछ एक गिने-चुने लोगों में से एक हैं जो हमेशा झारखण्ड की ज़मीनी समस्याओ के प्रति बेहद सतर्क थे।

वहीं बंधु तिर्की ने कहा कि विशेष रुप से आदिवासियों की मानसिकता के उन्नयन, आदिवासियों में स्वयं के प्रति आत्मसम्मान जागृत करने और आदिवासी समाज की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में डॉ. प्रवीण उराँव के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

इस दौरान बंधु तिर्की ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. प्रवीण उराँव के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके सपनों का वैसा झारखण्ड बनायें जहाँ आदिवासियों की संस्कृति, संस्कार, मान-सम्मान और उनकी प्रतिष्ठा को हमेशा सबसे ऊँचा स्थान मिले साथ ही किसी के लिए भी कोई अभाव या संकट न हो।

Related posts

चैंबर ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को किया पत्राचार, कहा ‐ “सड़क का निर्माण हुए टोल टैक्स की वसूली क्यों”?

admin

झारखंड पार्टी सीएनटी एक्ट के मूल्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी बर्दाश्त: अशोक भगत

admin

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर श्री बैधनाथ राम, मंत्री, उत्पाद एवं शिक्षा विभाग (झारखण्ड सरकार) ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

Leave a Comment