राँची

झारखण्ड सचिवालय घेराव कार्यक्रम के सफलता के लिए भाजपा द्वारा चिरकुण्डा शहीद चौक पर मानव श्रृंखला बना कर किया प्रदर्शन

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- भारतीय जनता पार्टी चिरकुंडा मंडल के द्वारा चिरकुंडा शाहिद चौक में मानव श्रृंखला बनाकर 11 अप्रैल 2023 को झारखंड सचिवालय घेराव के साथ साथ हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ नारे के साथ कार्यक्रम किया गया! वही जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि झारखण्ड प्रदेश की जनता के साथ छलावा करने वाली, झूठी, बाहरी, गूंगी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा सरकार के विरोध में 11/04/2023 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित रांची में झारखण्ड सरकार के सचिवालय घेराव कार्यक्रम के सफलता के लिए चिरकुण्डा शहीद चौक पर मानव श्रृंखला बना कर, झंडा- बैनर के साथ भाजपा कार्यकर्त्ताओं को रांची चलने की अपील की, “जनता आती है गद्दी खाली करों”।इस कार्यक्रम में जिला मंत्री अनिल यादव, सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह, मंडल अध्यक्ष बापी सेन गुप्ता, भाजपा चिरकुंडा मंडल महामंत्री जगरनाथ सिंह, अभिषेक दास, उपाध्यक्ष सुनीता देवी, मून विलियम, नन्दलाल कुमार, पार्षद सुशील चंद्रवंशी, प्रदीप गोराई, पूर्व मुखिया रिंटू पाठक, पूर्व पार्षद इरफ़ान खान, मदन शर्मा, संतोष सिंह, लक्ष्मण जी, रीना बैनर्जी, आज़ाद खान, पवन शर्मा, भोला पासवान, पप्पू रजक, राहुल मंडल, मुन्ना चौहान एवं सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Related posts

नहीं रहीं जेवीएम श्यामली की शिक्षिका राधिका आनन्द

admin

नरेंद्र मोदी ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, जवाहर लाल नेहरू के बाद तीसरा कार्यकाल पाने वाले बने दूसरे पीएम

admin

जदयू कार्यसमिति की बैठक संपन्न, खीरू ने किया एनडीए को समर्थन का एलान

admin

Leave a Comment