झारखण्ड निरसा निरसा

झारखण्ड सरकार की अवर शिक्षा सचिव ने जे0के0आर0आर0 हिंदी प्लस टू स्कुल का किया निरीक्षण

रिपोर्ट :- सरबजीत सिंह

निरसा (खबर आज तक):- चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के जे0के0 आर0आर0 हिंदी प्लस टू स्कूल के निरीक्षण पर पहुँची झारखंड सरकार, शिक्षा विभाग की अवर सचिव सरोजिनी सिंह ! सरोजिनी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्कूल के बच्चे काफी जागरूक हैं और शिक्षा के प्रति काफी उत्साहित हैं बच्चों में किसी प्रकार की कमी नहीं है केवल शिक्षकों को जागरूक होने की जरूरत है वैसे स्कूल में टीचर का अभाव है

लेकिन जो भी शिक्षक हैं उन पर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को प्रत्येक माह एक विचार विमर्श कर बैठक करनी चाहिए कि कैसे बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए ! वहीं सरोजिनी सिंह ने कहा कि बच्चों को टेक्निक के साथ-साथ पढ़ाया जाना चाहिए बच्चों को प्रैक्टिकल की जरूरत है ! उन्होंने कहा कि यहां के प्राचार्य बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं केवल शिक्षकों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ! इस मौके पर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य किशोर कुमार मिश्रा, शिक्षक पंकज कुमार,रहमत मुरतज़ा, सीआरपी प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे !

Related posts

20 जुलाई को जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिलेंगे एस एफ सी मोटिया मजदूर संघ के कार्यकर्ता सभी त्रुटियों पर होगी सकारात्मक वार्ता: संतोष सोनी

admin

बीएसएल में ऑनलाइन उत्सर्जन निगरानी प्रणाली पर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

admin

राँची : आग़ामी समय में कोई रचनात्मक कार्यों का आयोजन करेगा झारखंड अभिभावक संघ : अंकिता वर्मा#नितीश_मिश्र

admin

Leave a Comment