झारखण्ड राँची

हेमंत सोरेन सरकार द्वारा नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज रद्द करने की अधिसूचना जारी कर नेतरहाट गुमला के आदिवासी मूलवासी भाइयों के साथ न्याय किया : विजय शंकर नायक

डिजिटल डेस्क

रांची (ख़बर आजतक) ‘ झारखंड कि हेमन्त सोरेन सरकार द्वारा नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज रद्द करने की अधिसूचना जारी कर नेतरहाट,गुमला के आदिवासियों के साथ न्याय कर उनके भावनाओ को सम्मान देने जैसा है । इसके लिए झारखंड के मुख्यमंत्री
हेमंत सोरेन को झारखंडी सूचना अधिकार मंच तहे दिल से बधाई एवं शुक्रिया अदा करता है l उपरोक्त बातें आज झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कहीं । इन्होंने यह भी आगे कहा कि राज्य सरकार ने नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज अवधि विस्तार पर रोक नहीं लगाने की बात कुछ लोग अफवाह फैलाते रहे जबकि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद वर्ष 1994 से अब तक हो रहे तोपाभ्यास के बंद रहने एवं लंबी अवधि से हजारों ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए The Manoeuvres, Field Firing and Artillery Practice Act,1938 एक्ट Chapter ।। के कंडीका-9 के आलोक नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज का पूनः अधिसूचित करने के प्रस्ताव को राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 में अस्वीकृत कर दिया गया है ।
श्री नायक ने आगे कहा कि कुछ लोगों के द्वारा इस संदर्भ में फैलाई जा रही सूचना निराधार है और मीडिया सोशल मीडिया के माध्यम से या बात फैलाई जा रही है कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज रद्द नहीं हुआ है जो सरासर गलत है । इन्होंने आगे यह भी कहा की राज्य सरकार के द्वारा पत्रांक 582 दिनांक 29.08. 2022 एवं पत्रांक 376 दिनांक 14.06 2022 में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को पुनः अधिसूचित करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर अस्वीकृत कर दिया गया है । अब यहां राज्य सरकार के निर्णय के उपरांत किसी तरह का सैन्य अभ्यास हजारों ग्रामीणों की भावनाओं को देखते हुए नहीं किया जाएगा । गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के द्वारा निकाले गए पत्र के माध्यम से स्पष्ट होता है कि हेमन्त सरकार ने गुमला एवं लातेहार के आदिवासी मूलवासी समाज के भावनाओं को सम्मान करते हुए उनके संघर्ष को विराम देने हेतु एवं उन लोगो पर न्याय करते हुए यह अधिसूचना जारी की गई है जो काबिले तारीफ है इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं ।

Related posts

9वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सिंफर के फुटबॉल ग्राउंड में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन*

admin

मानसून सत्र : नेता प्रतिपक्ष ने कई जिलों में हो रहे बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले पर हेमन्त सरकार से माँगा जवाब

admin

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राँची विश्वविद्यालय में योगा का आयोजन, संजय सेठ हुए शामिल

admin

Leave a Comment