राँची राजनीति

टीबी उन्मूलन में औद्योगिक संस्थाओं की भागीदारी पर की गई चर्चा

राँची (ख़बर आजतक): टीबी उन्मूलन में औद्योगिक संस्थाओं की भागीदारी हेतु डिस्ट्रीक्ट हेल्थ सोसाइटी रांची द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में रिच संस्था के पदाधिकारियों ने झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ चैंबर भवन में बैठक की। रिच के पदाधिकारियों ने आग्रह किया कि राँची और आसपास के क्षेत्र में विद्यमान वैसे उद्योगों जिनमें कर्मचारियों की संख्या 100 या उससे अधिक हो, वैसे कम से कम 25 उद्योगों के प्रतिनिधियों को चैंबर द्वारा निमंत्रण भेंजा जाय जिससे जिला यक्ष्मा केंद्र और रिच संस्था उन्हें टीबी से संबंधित उन्मुखीकरण कर सके। साथ ही टीबी उन्मूलन में उद्योग जगत अपनी भागीदारी कैसे निभा सकता है, इसपर भी चर्चा की जा सके।

इस वार्ता के क्रम में चैंबर पदाधिकारियों द्वारा ऐसे कुछ उद्योगों की सूचि भी उपलब्ध कराई गई जहाँ अत्यधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। यह भी निर्णय लिया गया कि रिच संस्था द्वारा इस मुद्दे पर नियमित रुप से झारखण्ड चैंबर के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई की जायेगी।

इस बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनिल केडिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, श्रम एवं मापतौल उप समिति के चेयरमेन प्रमोद सारस्वत सहित रीच एनजीओ के प्रतिनिधि अमित कुमार उपस्थित थे।

Related posts

झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव: टीम किशोर मंत्री ने 24 प्रत्याशियों के साथ किया नामांकन दाखिल

admin

Polls of Exit Polls Live: गुजरात, हिमाचल और एमसीडी में किसकी होगी जीत? जानें सर्वे में

admin

“आदित्य विक्रम जयसवाल आपके द्वार” कार्यक्रम में आदित्य विक्रम ने किया गोसाई टोली का भ्रमण, जनसमस्याओं से हुए अवगत

admin

Leave a Comment