Uncategorized

टीम किशोर ने पहले दिन अपर बाजार में चलाया जनसंपर्क अभियान, बोले “व्यापारियों और व्यापार जगत का विकास हमारी प्राथमिकता”

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): चैंबर चुनाव में मजबूती से खड़े टीम किशोर मंत्री के प्रत्याशियों ने सोमवार को शहीद चौक, जे जे रोड, नार्थ मार्केट रोड, वेस्ट मार्केट रोड, बकरी बाज़ार एवं इसके आसपास के इलाकों का दौरा कर व्यापारियों से मुलाकात की और चुनाव में अपनी टीम के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया।

वहीं किशोर मंत्री ने कहा कि व्यापारियों और व्यापार जगत का विकास हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है जिसके लिए टीम के सभी प्रत्याशियों के सहयोग से हरसंभव कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस पदयात्रा के दौरान व्यापारियों के बीच टीम किशोर मंत्री के प्रत्याशियों के लिए उत्साह देखते ही बन रहा है।

इस पदयात्रा के दौरान किशोर मंत्री, आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, डॉ अभिषेक रामाधीन, रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, ज्योति कुमारी, विकास विजयवर्गीय, संजय अखौरी, साहित्य पवन, सुनील सरावगी, विवेक अग्रवाल, सुनील केडिया, नवीन अग्रवाल, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू शामिल थे।

Related posts

सेक्टर – 4 मजदूर मैदान में हनुमान दल द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में उमड़ रही श्रद्धांलुओं की भीड़

admin

हसिंगल यूज प्लास्टिक बना पर्यावरण के लिए खतरा, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

admin

चिरकुंडा भाजपा द्वारा “विकसित भारत संकल्प सेवा 2047” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

admin

Leave a Comment