झारखण्ड राँची

टीम तुलसी पटेल के 24 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नितीश मिश्र

राँची (खबर आजतक): चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल के सदस्यों ने अपना नामांकन सोमवार को किया। टीम तुलसी के 24 प्रत्याशियों ने चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा और विकास कुमार सिंह को नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन पत्र जमा करने वालों में अमित शर्मा, अरुण भरतीया, दीनदयाल वर्णवाल, ज्योति कुमारी, कमलेश कुमार संचेती, कुलवंत सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, मोनिका गोयनका, नवीन गाड़ोदिया, प्रकाश अग्रवाल समोता, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, तनप्रिंस सिंह कोहली, राहुल साबू, संतोष अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, सुमित कक्कड़, तुलसी पटेल, विकास झाझरिया, विकास मोदी, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, विनीता झुनझुनवाला, उत्सव परासर और रौनक जैन शामिल है।

मौके पर वर्तमान अध्यक्ष परेश गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल, प्रवीण जैन छाबड़ा, किशोर मंत्री, आनन्द जालान, शैलेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे। साथ ही नामांकन पत्र जमा करने के बाद टीम तुलसी पटेल के प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क साधा व समर्थन देने का आग्रह किया।

इस अवसर पर अध्यक्षीय उम्मीदवार तुलसी पटेल ने कहा कि चैंबर के विभिन्न पदों पर काम करने का अनुभव है। इसका लाभ व्यवसायियों और उद्योगपतियों को मिलेगा।

Related posts

राँची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले राजद नेता, किया गिला शिकवा दूर

admin

स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों का ‘जागो भारत’ नुक्कड़ नाटक, जन-जागृति और कर्तव्यबोध का संदेश

admin

“स्पंदन” द्वारा बसंत उत्सव मनाया गया

admin

Leave a Comment