झारखण्ड राँची

टीम तुलसी पटेल ने गिरिडीह में किया दौरा, चैंबर चुनाव में समर्थन माँगा और विजन साझा किया

नितीश मिश्रा

राँची (खबर आजतक): झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने गिरिडीह जिले को दौरा किया। टीम के सदस्यों ने गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से मुलाक़ात कर सार्थक संवाद किया। अध्यक्षीय दावेदार तुलसी पटेल ने अपने समर्थन में वोट माँगते हुए राज्य के व्यापारियों और उद्योगपतियों के उद्योग का कैसे विकास हो, उस पर अपना विजन बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड के व्यापारियों और उद्योगपतियों के सहयोग से उद्योग जगत का समग्र विकास संभव है। सरकार के साथ तालमेल बैठाकर काम करेंगे। संवाद करने से ही व्यवसायियों और उद्योगपतियों की समस्याओं का निदान होगा। तुलसी पटले अपनी टीम का परिचय कराया और कहा कि टीम में अनुभवी और उर्जावान सदस्यों का संगम है। इसका लाभ आने वाले समय चैंबर को मिलेगा।

बैठक में लगभग 100 मतदाता शामिल होकर समर्थन और सुझाव दिए। सभी लोगों ने समर्थन देने की बात कही। बैठक के बाद गिरिडीह चैंबर के कोषाध्यक्ष विकास खेतान के पिता के निधन पर शोक जताया गया।

मौके पर अशोक पाण्डेय, निर्मल झुनझुनवाला, प्रदीप अग्रवाल, अशोक जैन, गुणवंत सिंह मोंगिया, प्रमोद कुमार, राजेन्द्र भरतीया, राजेन्द्र बगड़िया, श्रवण केडिया, रालेश मोदी, मुकेश जालान आदि मौजूद रहे।

Related posts

राँची जिला शतरंज संघ के द्वारा त्रिदिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

admin

BSL NEWS: कोक ओवन के कोल हैंडलिंग इकाई में एक टन लिफ्ट का उद्घाटन

admin

साइबर अपराधी ने सीबीआई अधिकारी बन डॉक्टर से ठगे ₹30 लाख

admin

Leave a Comment