झारखण्ड राँची

टीम तुलसी पटेल ने पदयात्रा और बैठक कर व्यापारियों से समर्थन हासिल किया

नितीश मिश्रा

राँची: झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने अपर बाजार में पदयात्रा कर नार्थ मार्केट रोड, जालान रोड, बड़ा लाल स्ट्रीट और अन्य क्षेत्रों में व्यापारियों से मुलाकात की। टीम ने कोकर का दौरा कर व्यवसायियों से संपर्क साधा और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान व चैंबर में नई दिशा देने का आश्वासन दिया।

वहीं, अग्रसेन भवन में टीम ने विभिन्न सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक की। पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने समर्थन का आग्रह किया। बैठक में तुलसी पटेल, ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय समेत कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। पदयात्रा और बैठक के दौरान व्यापारियों ने टीम को समर्थन देने का भरोसा जताया।

Related posts

आजसू के केंद्रीय सचिव जितेंद्र सिंह बनें लोहरदगा विधानसभा चुनाव प्रभारी

admin

एग्जिबिशन का उद्देश्य हमेशा की तरह घर में काम कर रही महिलाओं के व्यवसाय को बढ़ाना : आदित्य विक्रम

admin

स्टेम शिक्षा पर सरला बिरला पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय वर्कशॉप आयोजित
समय की माँग है स्टेम एजुकेशन : प्रो. सी. जेगनाथन

admin

Leave a Comment