झारखण्ड राँची

टीम तुलसी पटेल ने पदयात्रा और बैठक कर व्यापारियों से समर्थन हासिल किया

नितीश मिश्रा

राँची: झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने अपर बाजार में पदयात्रा कर नार्थ मार्केट रोड, जालान रोड, बड़ा लाल स्ट्रीट और अन्य क्षेत्रों में व्यापारियों से मुलाकात की। टीम ने कोकर का दौरा कर व्यवसायियों से संपर्क साधा और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान व चैंबर में नई दिशा देने का आश्वासन दिया।

वहीं, अग्रसेन भवन में टीम ने विभिन्न सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक की। पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने समर्थन का आग्रह किया। बैठक में तुलसी पटेल, ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय समेत कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। पदयात्रा और बैठक के दौरान व्यापारियों ने टीम को समर्थन देने का भरोसा जताया।

Related posts

दिशोम बाहा सारहुल परब झारखंडी संस्कृति की पहचान : बबीता देवी

admin

हेमन्त सोरेन ने स्मृति चिन्ह देकर की प्रधानमंत्री की विदाई

admin

राष्ट्रपति से मिली आशा लकड़ा, दी दीपावली की शुभकामना

admin

Leave a Comment