झारखण्ड राँची

टीम तुलसी पटेल ने पदयात्रा और बैठक कर व्यापारियों से समर्थन हासिल किया

नितीश मिश्रा

राँची: झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने अपर बाजार में पदयात्रा कर नार्थ मार्केट रोड, जालान रोड, बड़ा लाल स्ट्रीट और अन्य क्षेत्रों में व्यापारियों से मुलाकात की। टीम ने कोकर का दौरा कर व्यवसायियों से संपर्क साधा और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान व चैंबर में नई दिशा देने का आश्वासन दिया।

वहीं, अग्रसेन भवन में टीम ने विभिन्न सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक की। पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने समर्थन का आग्रह किया। बैठक में तुलसी पटेल, ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय समेत कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। पदयात्रा और बैठक के दौरान व्यापारियों ने टीम को समर्थन देने का भरोसा जताया।

Related posts

मां शारदे सेवा सदन में कर्मियों एवं प्रबंधन ने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का किया स्वागत

admin

जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

admin

घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए मुखियाजी, ACB ने मारा छापा

admin

Leave a Comment