गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

टीवीएनएल द्वितीय चरण विस्तार को लेकर लक्ष्मण नायक ने रघुवर दास को सौंपा पत्र

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : बोकारो जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता लक्ष्मण नायक ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के गोमिया आगमन पर उन्हें एक पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से श्री नायक ने टीवीएनएल (टेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड) परियोजना के द्वितीय चरण विस्तार को लेकर पहल करने की मांग की।

श्री नायक ने बताया कि वर्तमान में टीटीपीएस (टेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन) में 210 मेगावाट की दो यूनिट, कुल 420 मेगावाट की क्षमता के साथ संचालित हैं। वर्ष 2017 में, रघुवर दास के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान 660 मेगावाट की दो नई यूनिटों के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन सरकार बदलने के बाद यह विस्तारीकरण योजना ठंडे बस्ते में चली गई।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि द्वितीय चरण का विस्तार होने से लगभग 10,000 से 20,000 लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं और क्षेत्रीय विकास को भी नई गति मिलेगी।

श्री नायक ने यह भी सुझाव दिया कि यदि टीवीएनएल परियोजना को जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) में समाहित किया जाए तो इससे परियोजना को व्यापक लाभ मिलेगा। उन्होंने पत्र के माध्यम से अन्य कई मुद्दों पर भी रघुवर दास का ध्यान आकृष्ट किया।

Related posts

त्योहारी सीजन तक पार्किंग शुल्क न लेने की मांग, चैंबर ने सौंपा ज्ञापन

admin

माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गाँधी को दोषमुक्त करना स्वागत योग्य: डॉ मनोज

admin

छत्तरपुर के सड़मा गांव मे छठ व्रतियों के लिए नारियल, अगरबत्ती व फल का किया वितरण

admin

Leave a Comment