रिपोर्ट :- दीपक कुमार पाण्डेय
टुंडी(खबर आजतक):-टुंडी झामुमो प्रखंड कमिटि के तत्वावधान में भुरसाबांक स्थित पेमिया ऋषिकेश इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ! जिसमें सर्वसम्मति से हर बूथों में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की बढ़त को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार बैठक में संगठन सचिव फूलचंद किस्कू ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा लगातार बीस वर्षों से जनता के हित में किए गए कार्यों को प्रखंड के हर पंचायतों में मतदाताओं को समझाने का जिम्मेवारी प्रत्येक पंचायत अध्यक्षयों को दि गई । बताया जाता है कि मथुरा प्रसाद महतो किसी परिचय का मोहताज नहीं इनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखते हुए मतदाता अपना मत देने का काम करें। देखा जाए तो पूरे झारखंड राज्य में टुंडी जैसे प्रखंड में विकास कार्य सबसे अधिक हुआ है ऐसे में टुंडी से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को सौ प्रतिशत मत मिलना चाहिए। आगे श्री किस्कू ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए कल रविवार से प्रत्येक पंचायतों में झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा घूम घूमकर झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से करने का काम करेंगे।आज के कार्यकर्ता सम्मेलन का अध्यक्षता जिला संगठन सचिव फूलचंद किस्कू के द्वारा किया गया तथा संचालन जिला प्रवक्ता कामेश्वर सिंह चौधरी ने किया धन्यवाद ज्ञापन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की द्वारा संपन्न हुआ। मौके पर अजीमुद्दीन अंसारी, अब्दुल रशीद अंसारी,अकरम हुसैन, इम्तियाज हुसैन, संतूलाल किस्कू, बबलू रजवार, मोनिका देवी, रामेश्वर बास्की, श्रवण टुडू समेत सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।