झारखण्ड राँची शिक्षा

टेंडर हर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गार्गी मंजू सम्मान समारोह का आयोजन, बोले राज्यपाल ‐ “शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता और मार्गदर्शक”

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम गार्गी मंजू सम्मान समारोह’ को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता और मार्गदर्शक होते हैं जो युवा मस्तिष्क को दिशा प्रदान करते हैं और उन्हें बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मंजू गार्गी 35 वर्षों के करियर के दौरान एक समर्पित शिक्षिका और उत्कृष्ट प्रशासक रही। उनके मार्गदर्शन में शिक्षकों के अथक प्रयासों के परिणामस्वरुप यहाँ के विद्यार्थी साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर अपनी प्रतिभा से वैश्विक स्तर पर परिस्थितियों का सफलतापूर्वक सामना करने को तैयार हुए।

राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने कहा कि शिक्षक मार्गदर्शक, परामर्शदाता और मित्र के रूप में कार्य करते हैं, अपने छात्रों को शिक्षा, सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। वे हमें खुद पर विश्वास करना, विपरीत परिस्थितियों में बने रहना और हमेशा सीखने के लिए प्रोत्साहित करना सिखाते हैं। मूलतः वे हमारे सपनों और आकांक्षाओं की नींव रखते हैं और इस नीव के आधार पर वे समाज के लिए बड़े से बड़े काम करते हैं।
राज्यपाल महोदय ने कहा कि हमारी संस्कृति में विश्व बंधुत्व की भावना रची-बसी है। यह कोविड महामारी के समय में स्पष्ट दिखने को मिला जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में विकसित कोविड के टीका को देशवासियों के साथ-साथ अन्य देशों को भी निःशुल्क उपलब्ध कराया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक ही लक्ष्य है- विकास।

राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में विविधता में एकता है। देश का सर्वांगीण विकास तभी होगा जब समाज में अंतिम पायदान पे खड़े व्यक्ति का भी विकास होगा। इसके लिए सभी तक शिक्षा की पहुँच आवश्यक है और यह हम सब का दायित्व है। शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हमें अपनी गौरवशाली परंपरा के साथ सामंजस्य बैठाते हुए शिक्षा में हो रहे गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावकारी बदलाव को भी अपनाना होगा।

इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों को सम्मानित भी किया।

Related posts

राँची पहुँचे जदयू के प्रदेश प्रभारी डॉ अशोक चौधरी, कार्यकर्ताओं ने 51 किलो का माला पहनाकर किया स्वागत

admin

रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री ने दी बहनों को सौगात : संजय सेठ

admin

कोयलांचल स्कुल आफ लर्निंग की तरफ से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment